दोस्तों, आज का जमाना अब Digital Marketing पर निर्भर हो चूका है। डिजिटल माध्यम से पैसे बनाना, आज के समय की सबसे बड़ी अपॉर्च्युनिटी बन कर उभर रही है। आज बड़े से बड़े टास्क को एक छोटा सा डिजिटल गैजेट पूरा कर दे रहा है। चाहे वो किसी भी बिज़नेस की बात हो अब सब कुछ ऑनलाइन शिफ्ट हो रहा है। ऐसे में अगर एक अनुभवी युवा आपकी बिज़नेस को ऑनलाइन ग्रो करने में मदद करता है तो ये बेहद अच्छी बात है। गोरखपुर(Gorakhpur) के रहने वाले Damandeep Singh ऐसे ही डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के फाउंडर(Founder Of Digital Marketing Agency) हैं जो स्टार्टअप फाउंडर्स(Startup Founders) एवं स्माल बिज़नेस ओनर्स(Small Business Owners) की मदद करती है ऑनलाइन बिज़नेस(Online Business) को नए मुकाम तक पहुंचाने में।
डिजिटल परिवर्तन ही भविष्य की मांग है- Damandeep Singh
Damandeep Singh का कहना है की डिजिटल प्रजेंस समय की मांग है। अगर बिज़नेस और युवा स्टार्टअप फाउंडर्स ने अभी भी ऑनलाइन मौजूदगी पर ध्यान नहीं दिया तो ये आगे आने वाले समय में आपको बहुत नुक्सान होने की सम्भावना है। दमनदीप हर बिज़नेस के लिए हर तरह की डिजिटल मार्केटिंग सुविधा प्रदान करते हैं। जैसे की वेबसाइट डेवलपमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, SEO , ऑनलाइन advertisemnt इत्यादि।
अगर मीडिया लाइन में बात करें तो; समूचे मीडिया संस्थान को आज डिजिटल जर्नलिज्म(Digital Journalism) ने एक मोबाइल एप्लीकेशन तक ला दिया है जिसको कोई भी व्यक्ति, कहीं से भी ऑपरेट कर सकता है।
इन्ही जरूरतों को समय के साथ परखते हुए; Traffic Tail और 7k Network जैसी बहुप्रतिष्टित न्यूज पोर्टल डेवलपमेंट कम्पनियों(News Portal Development) के फाउंडर दमनदीप सिंह ने पत्रकारों पर विशेष ध्यान दिया है। उनका कहना है कि;
“डिजिटल परिवर्तन ही इस देश की आने वाली मांग बनने वाली है, वो वक्त काफी जल्द आने वाला है जब दुनियां डिजिटल मार्केट की तरफ रुख करते हुए अपना इन्वेस्टमेंट और स्टार्टप देगी।”
Damandeep Singh का मानना है कि किसी भी बिजनेस को बढाने और सफल करने के असंख्य तरीके हैं, जिनमे डिजिटल प्रजेंस सबसे बेहतर है। Digital Marketing पर काम करते हुए Damandeep Singh आज, अपने स्टार्टप को पूरी रणनीति के साथ विकसित कर रहे है औऱ अपने क्लाइंट्स को अटेंड कर रहे है।
Damandeep Singh की कंपनी Traffic Tail और 7k Network नए दौर के साथ तेजी से आगे बढ़ रही है। कंपनी अपने क्लाइंट्स पर ज्यादा फोकस कर रही है ताकि उन्हें और भी बेहतर सुविधा दे पाए। हाल ही में Damandeep ने लाइव वर्कशॉप(Live Workshop For Journalists) लेकर सभी क्लाइंट्स से बातचीत भी शुरू की है। ताकि वे अपने क्लाइंट्स से सीधे रूबरू हो पाएं। Traffic Tail अपनी मेहनत के कारण ही Delhi की सबसे बेहतरीन डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी(Best Digital Marketing Agency In Delhi) बनी है।
मार्केटिंग के तरीके अब बदलने वाले हैं – Damandeep Singh
अपने पब्लिक रिलेशन रिव्यू के दौरान दमनदीप ने बताया कि अब मार्केटिंग करने के पारंपरिक तरीके काफी सामान्य हो गए हैं और लोग मार्केटिंग करने के तरीकों में बदलाव चाह रहे है। लोग तेजी से डिजिटल दुनिया में भागीदार बन रहे हैं। तेजी से अपने बिज़नेस को ग्रो करने की सोच रहे हैं इसीलिए डिजिटल मार्केटिंग को तेजी से अपना रहे हैं। अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाने के लिए वेबसाइट बनवाना , सोशल मीडिया का उपयोग करना , SEO करके Google पर रैंक करना और क्वालिटी कस्टमर जेनेरेट करना। ये सब लोग तेजी से अपना रहे हैं।
दमन के अनुसार; डिजिटल मार्केटिंग दर्शकों को जो पहुंच प्रदान कर सकती है, उसे कभी भी इनकार नहीं किया जा सकता है। यदि संक्षेप में कहे तो, डिजिटल मार्केटिंग किसी भी ब्रांड या कंपनी के लिए एक ऐसी संपत्ति है, जो वर्ल्ड वाइड वेब पर उसकी उपस्थिति स्थापित करने में मदद करती है।
और इस डिजिटल दुनिया में, दमनदीप सिंह की Traffic Tail और 7k Network; न जाने कितनी डिजिटल जर्नलिज्म संस्थाओं और ब्रांडों को, डिजिटल रूप से एक ब्रांड बनने की तरफ अग्रसर कर रहे है।