07 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा एवं सर्जिकल मेगा शिविर……
आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन कोरिया, श्री शुभ मेडिकल स्टोर एवं सिटी हाॅस्पिटल मनेन्द्रगढ़ के द्वारा आयोजित……
मनेन्द्रगढ़ । दिनांक 05 मई से 11 मई 2024 तक आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन कोरिया, श्री शुभ मेडिकल स्टोर एवं सिटी हाॅस्पिटल मनेन्द्रगढ के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें स्थानीय नागरिको के साथ साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। उक्त निःशुल्क मेगाशिविर में समस्त प्रकार के सामान्य रोगो के साथ साथ विभिन्न प्रकार के जनरल सर्जरी की सेवाए भी उपलब्ध रहेंगी।
हाॅस्पिटल के डायरेक्टर डाॅ. प्रसून कुमार टोप्पो एवं वसीम रजा ने बताया हैं कि सिटी हाॅस्पिटल का मुख्य उद्देश्य आमजन तक स्वास्थ्य सेवाए को पहुचाना एवं कम खर्च पर बेहतर ईलाज मुहैया कराना ही हाॅस्पिटल का लक्ष्य हैं। इसी उद्देश्य के परिपूर्णता हेतु इस निःशुल्क मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें सामान्य रोग जैसे – हाईपरटेंशन, अस्थमा, डायविटिज, चर्मरोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, लिवर-किडनी रोग, पेट रोग इत्यादि एवं सर्जिकल केस जैसे – पित्ताशय की पथरी, अपेन्डिक्स, हर्निया, पाईल्स, फिशर, अण्डाकोष में सूजन, बच्चों की सर्जरी, बवासीर, समस्त प्रकार के गांठ की सर्जरी, ब्रेस्ट की सर्जरी, थायराॅयड की सर्जरी इत्यादि का निःशुल्क जांच व परामर्श दिया जावेगा।
वही आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक ने बताया कि संस्था निरंतर समाजिक कार्य करती आ रही हैं एवं निःशुल्क सेवाए हेतु निरंतर हाॅस्पिटलों व डाॅक्टरों को प्रेरित करती रहती हैं। संस्थाध्यक्ष ने सिटी हाॅस्पिटल एवं श्री शुभ मेडिकल का आभार व्यक्त करते हुए कहा हैं कि ऐसे समाजिक कार्य हेतु उनका समर्थन व सहयोग प्राप्त हुआ। संस्था ने यह भी कहा हैं कि लोक सभा चुनाव के बाद इस प्रकार के निःशुल्क शिविर का आयोजन आस-पास के वार्ड, कसबों एवं ग्रामपंचायत में भी आरंभ किया जावेगा। उक्त शिविर में निःशुल्क पंजीयन हेतु संस्था द्वारा हेल्पलाईन नम्बर जारी किया गया हैं जिसमें काॅल करके मरीज अपना पंजीयन करा सकते हैं और साथ ही यह भी कहा हैं कि हाॅस्पिटल में अपनी जांच कराने हेतु मरीजों को अग्रिम पंजीयन कराना आवश्यक हैं, बिना अग्रिम पंजीयन के मरीजो को नही देखा जायेगा।
इसलिए मरीजो से निवेदन किया हैं कि शिविर में आने से कम से कम 01 दिन पूर्व अपना पंजीयन अवश्य करा ले एवं टोकन नम्बर अवश्य ले लेवे। जिससे मरीजो एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। संस्था द्वारा पंजीयन हेतु निम्न मोबाईल नंबर जारी किया गया हैं जिसमे कॉल करके निःशुल्क पंजीयन कराया जा सकता है – 7089638340, 7000528566, 8109381405, 7000271391, 8770910440 अधिक जानकारी हेतु सिटी हाॅस्पिटल मनेन्द्रगढ़ अथवा दिये गये नम्बर पर संपर्क किया जा सकता हैं।