⬛शादी में गए गांव के एक सीधे साधे परिवार के सुने मकान में जड़ दिया ताला ।
▪️परिवार का मालिकाना हक जताते दीवाल पर कर दिया चस्पा।
▪️इधर इस घटना से ग्राम पांडादाह के ग्रामीणों में है आक्रोश ।
▪️आखिर इस प्रकार गांव की शांति पूर्ण माहौल को कौन कर रहा है खराब , दहसत में है ग्रामीण सहित मकान मालिक ।। खैरागढ़। आज सुबह ग्राम पंचायत पांडादाह में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला जिसे सुनकर – देखकर सभी ग्रामीण स्तब्ध हो रहे हैं। जी हां मामला ही कुछ ऐसा है , पाठकों को बता दें कि बीती रात को खैरागढ़ निवाशी एक युवक के द्वारा ग्राम पंचायत पांडादाह गांव एक परिवार के सुने मकान में अचानक ताला जड़ दिया गया । साथ ही दीवाल पर अपने परिवार की निजी ज़मीन बताते हुए, मालिकाना हक जताते हुए यहां कोई प्रवेश न करे ऐसा लिख कर के, दीवाल पर चस्पा भी कर दिया गया है । सुबह होते ही मिडिल स्कूल चौक पे स्तिथ वार्ड के रहवाशी मकान पर चस्पा कागज देखकर दंग रह गए । उपरोक्त घटना से गांव में चर्चे का माहौल है जहाँ ग्रामीण इस वाकया को लेकर अब आक्रोशित है। ग्रामीण जानकारी अनुसार आज सुबह जब पड़ोसीयों के द्वारा मकान पर चस्पा कागज देखा गया तो तत्काल उन्होंने मकान मालिक को सूचना दी जिस पर उनके द्वारा परिवार की शादी में जाना बताया। उक्त घटना को सुनकर मकान मालिक भी आश्चर्य चकित है। वो भी यह सुनकर हक्का बक्का रह गए हैं। और होंगे भी क्यों नहीं यदि कोई व्यक्ति तिनका तिनका करके इक्कीठ्ठा की गई जमा पूंजी से अपने सपनों का घर बनाता है जिस पर अचानक शहर से कोई व्यक्ति आकर उस पर अपना मालिकाना हक जताते हुए उस पर ताला जड़ते हुए अपने परिवार की निजी जायदाद लिखकर चस्पा कर दे। बहरहाल मकान मालिक द्वारा उपरोक्त पूरे घटनाक्रम की जानकरी देते हुए खैरागढ़ थाना में शिकायत कर दी गयी है। इस घटना के सबन्ध में जब मकान मालिक से बात किया गया तो उन्होंने इस पर बताया की उनके द्वारा लाखों रुपया खर्च कर ग्राम पंचायत पांडादाह में मकान बनाया गया । जिसका मैं नल टैक्स , मकान टैक्स , भी जमा करता हूँ। मकान में लगी विधुत कनेक्शन भी मेरे नाम है। यदि आप लोगों को यकीन हो तो आप ग्रामीणों से भी जानाकरी ले सकते हैं कि वहाँ पर निर्मित मकान किसने बनवाया किसने खर्च किया और उक्त मकान पर किसका मालिकाना हक है। मुझे भी आज सुबह जानकरी मिली कि खैरागढ़ के किसी युवक के द्वारा जबर्दस्ती मेरे निजी मकान पर अलग से ताला जड़ करके कुछ लिख करके कागज दीवाल पर चस्पा किया है। जिसे सुनकर हम सभी परिवार जन सन्न हो गए। मैंने उक्त घटना की शिकायत खैरागढ़ थाने में दे दी है। हम सभी वैवाहिक कार्यक्रम में आये हुए हैं यहाँ से जाने के बाद उस पर देखते हैं । आख़िर इस तरह की जबरदस्ती मालिकाना हक किसने किया है।