▪️कोविड-19 की तीसरी लहर में तेजी से संक्रमण के मद्देनजर पुलिस – प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर में भ्रमण कर आमजनता को दी समझाइस।
नितिन कुमार भांडेकर
▪️ खैरागढ़ एसडीएम एवं एसडीओपी दिनेश सिन्हा ने आमजनता से की अपील। बेवजह न निकले घर से….
खैरागढ़। हम अपने पाठकों को बता दें की कोविड-19 की तीसरी लहर अब छत्तीसगढ़ में भी अपनी पैर तेजी से पसारते हुए कोरोना संक्रमण फैला रहा है। जिसके मद्देनजर आज खैरागढ़ पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर के मेन रोड़, जयस्तंभ चौक, बख्शी मार्ग, इतवारी बाजार, सब्जी मार्केट, लालपुर, दिलीपपुर, धरमपुरा, खजरी, ग्रामों एवं भीड़भाड़ वाली क्षेत्रों में संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करते हुए आम जनता से बेवजह बाहर न निकलने की अपील करते हुए , बेवजह घर से बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर नियमतः आवश्यक कार्यवाही किये जाने की जानकारी देते हुए समझाइस दी गयी । उन्होंने सब्जी मार्केट में पसरा लगाने वालों को मास्क लगा कर सामाजिक दूरी बनाए रखने की जानकारियां दी। साथ ही ग्रामीणों को बार बार हाथ धोने एवं सेनेटाइजर सहित मास्क का उपयोग करने की सलाह देते हुए अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने का अनुरोध किया है। खैरागढ़ बीएमओ डॉक्टर विवेक बिसेन ने आमजनता से चर्चा करते हुए सर्दी , जुखाम , या बुखार होने पर अपने नजदीकी कोविड टेस्ट सेंटर या खण्ड चिकित्सालय में जाकर कोविड टेस्ट कराने सलाह देते हुए ग्रामीणों एवं नगर के लोगो को सतर्क रहने कहा। वहीं नगर निरीक्षक राजेश साहू ने एसडीओपी दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में अपनी पुलिसकर्मियों के साथ मोर्चा संभालते हुए माईक लेकर नगर के चौक चौराहे तथा राहगीरों को मास्क लगाने हेतु समझाइस दे रहे हैं। खैरागढ़ एसडीएम ने अपने अधीनस्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को कोविड-19 संक्रमण में स्वंय को सुरक्षित रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने । तथा आमजन को जागरुक करने नियम का पालन कराने कहा।
▪️खैरागढ़ पुलिस टीम का फ्लैग मार्च:― एसडीएम और एसडीओपी ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर के संक्रमण के चलते लोगों को जागरूक करने, घरों से बाहर न निकलने, सामाजिक दूरी बनाए रखने की समझाइश देने के साथ ही साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस की टीम ने फुट फ्लैग मार्च किया है। एसडीएम लवकेश धुर्वेऔर एसडीओपी दिनेश सिन्हा ने नगर से अपील करते हुए कहा कि घर से तभी निकलें जब तक कोई जरूरी कार्य न हो। पुलिस टीम नगर प्रत्येक क्षेत्र की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।उन्होंने मेडिकल और खाद्य दुकानदारों से भी कहा कि वे दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। ग्राहकों को तय की गई दूरी पर ही खड़ा करें। सभी दुकानदार मुंह पर मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें, ताकि वो कोरोना वायरस से सुरक्षित रहें। लापरवाह लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी गई। इसके साथ यह भी बताया गया कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग में उसकी जांच कराएं। आमजन और परिजनों से दूरी बनाए रखें। घर से बाहर ना निकले तभी हम कोरोना वायरस पर विजय पा सकते हैं।
फुट फ्लैग मार्च में प्रमुख रूप से एसडीएम लवकेश धुर्व , एसडीओपी दिनेश सिन्हा, बीएमओ विवेक बिसेन, नगर निरीक्षक राजेश साहू, पुलिस प्रशासन व स्वाथ्य के अन्य कर्मी शामिल थे।