Advertisements
“श्रेया वर्मा का एम. बी. बी. एस. में चयन होने पर कोमल जंघेल पूर्व विधायक ने दी शुभकामनाये”
खैरागढ़ । खैरागढ़ ब्लाक के दिलीपपुर की होनहार छात्रा कुमारी श्रेया वर्मा का एम.बी.बी.एस. में शासकीय मेडिकल कालेज कांकेर में प्रवेश मिला है। आपको बता दें कि कु. श्रेया वर्मा पिता मोरेश्वर वर्मा एवं माता सरिता वर्मा की सुपुत्री है । ग्राम दिलीपपुर के जाने माने गौटिया देवसिंग वर्मा की यह नातिन है । सड़क अतरिया के गौटिया श्री गैन्दु जंघेल एवं श्रीमती कमला जंघेल पूर्व जनपद अध्यक्ष के बेटी की नातिन भी है। आज खैरागढ़ के पूर्व विधायक कोमल जंघेल द्वारा उनके खैरागढ़ निवास पहुंचकर कुमारी श्रेया वर्मा को गुलाब की फूल देकर, कु. श्रेया को मिठाई खिला कर शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामानाए दी।