
कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारी मानिक ने दीया इस्तीफा, कहा मेरी आस्था भाजपा के साथ।
—————///—————
मो.अकील कुरैशी छुरिया ― 7869274972
राजनांदगांव(छत्तीसगढ़)। खुज्जी विधानसभा की चर्चित ब्लाक छुरिया मे लगातार दो दीनों से ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारणी में भाजपा नेता मानिक पटेल की नियुक्ति को लेकर खूब बवाल मचा हुआ था । जिसकी वजह से राजनांदगांव सहित खुज्जी विधानसभा में सत्ताधारी दल कांग्रेस पार्टी की काफी किरकिरी हो गई है । वहीं पार्टी इस क्षेत्र में बैकपुट पर आ गई थी , जिसे पार्टी के आला नेता इस डैमेज को कंट्रोल करने में लगे हुए थे। इसी बीच काफी गहमागहमी के बाद आज शाम को भाजपा संस्कृति मंच के ब्लाक अध्यक्ष मानिक पटेल ने काग्रेंस के ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन को एक पत्र लिखकर जबरीया नियुक्ति किये जाने के सबन्ध में अपत्ति दर्ज कराते हुए , सीधे तौर पर अपनी आस्था भाजपा में बताते हुए ब्लाक काग्रेस कमेटी अध्यक्ष छुरिया को अवगत कराते हुए काग्रेस महामंत्री का पद ठुकराते हुए इस्तीफा दे दीया है ।
उन्होंने आगे बताया मुझसे बैगर सहमति के मुझे अध्यक्ष बनाया गया था। और इस पद को लेने के लिए मुझ पर काफी दबाव बनाया गया था लेकिन मेरा भाजपा के प्रति निष्ठा को डीगा नहीं पाए।