
Breaking News….
अनिमेष सिंह बने राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक बने
▪️खैरागढ़ , छुईखदान , गंडई जिला के युवाओं में हर्ष व्याप्त , अनिमेष सिंह को बधाई देने का लगा युवाओं में तांता।
नितिन कुमार―
खैरागढ़ / छुईखदान / गंडई । कहते हैं मेहनत का फल कभी बेकार नहीं जाता है। भले देर ही सही लेकिन मेहनत हमेशा रंग लाती ही है। जी हाँ हम आज एक ऐसे राजनीतिक युवा चेहरे के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने छात्र जीवन से ही अपनी राजनीति की शुरुवात भाजपाईयों के गढ़ कहे जाने वाले खैरागढ़ से कांग्रेस पार्टी का झंडा उठा कर शुरू कर दिया था। बात है वर्ष 2011 की जिस समय छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार हुवा करती थी। जिस वख्त खैरागढ़ में बीजेपी का दमखम चला करता था । इनके दबाव के चलते स्थानीय पार्टी के कार्यकर्ता अपने घरों में दुबके बैठे थे , उस वख्त इस युवा नेता अनिमेष सिंह ने कांग्रेस पार्टी का झंडा लहराते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज से राजनीति जीवन की शुरुआत करते हुए सत्ता सरकार के विरुद्ध हल्ला बोला था। जो आज तक कांग्रेस पार्टी का झंडा लिए तन मन से समर्पित हैं। वैसे तो स्वभाव से सरल एवं भषाओं से मधुर वाणी बोलने वाले अनिमेष सिंह ठेठ छत्तीसगढ़िया हैं।
इनकी निडरता एवं बेबाकी के चलते आज छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान के गठन और उसे गतिशील प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के निर्देश पर व मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन पर शासी निकाय के सदस्य एवं राजीव युवा मितान के शासी प्रदेश समन्वयक भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने अनिमेष सिंह को नवनिर्मित जिला खैरागढ़ , छुईखदान , गंडई का जिला समन्वयक नियुक्त किया है। आपको बता दें कि अनिमेष सिंह पूर्व में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव भी रह चुके हैं साथ ही खैरागढ़ पॉलिटेक्निक में अध्यक्ष भी रहे। आपको बता दें कि अनिमेष सिंह ने शैक्षणिक शिक्षा खैरागढ़ से ही प्राप्त किया है। वहीं खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में विधायक देवेंद्र यादव के मार्गदर्शन में अपने युवाओं के साथ मिलकर काफी जीतोड़ मेहनत करते हुए यहां की विधानसभा को जीतने में सराहनीय योगदान दिया। वैसे तो मूलतः अनिमेष सिंह डोंगरगढ़ विधानसभा के रहवाशी हैं किंतु खैरागढ़ इनका कर्मक्षेत्र है जहां इन्होंने अपनी शिक्षा के साथ साथ अपने कड़ी मेहनत के दम पर खैरागढ़ में अपनी पैठ जमाई है। बता दें की डोंगरगढ़ विधानसभा का आधे से ज्यादा क्षेत्र नए जिले केसीजी में सम्मिलित है। जिसका अनिमेष सिंह को भरपूर लाभ मिलेगा। दोनों विधानसभा में युवाओं में काफी लोकप्रिय तथा यूथ में अच्छा खासा पकड़ साथ ही नए जिले में इनकी सक्रियता के चलते कांग्रेस पार्टी में इनकी काफी पूछ परख है फलस्वरूप इन्हें नए जिले केसीजी का जिला समन्वयक बनाया गया है। हालांकि इनके जिला समन्वयक बनने पर कई लोगों के पेट में दर्द जरूर हो रहा होगा परन्तु हम बता दें कि 2011 से ही NSUI खैरागढ़ यूथ कांग्रेस को इनके द्वारा संभालते आया गया है। जबकि स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कभी ध्यान तक नहीं दिया है। आज NSUI खैरागढ़ यूथ कांग्रेस को शहर में जिस बुलन्दी में पहुंचाने का यदि कार्य किसी ने किया है तो सिर्फ इनके टीम के गुलशन तिवारी , सुमित छाजेड़ हैं ।
▪️राजीव युवा मितान क्लब के मुख्य कार्य:―
जिले मे राजीव युवा मितान के गठन व क्लबों के कार्यो में जैसे साँस्कृतिक, खेल, सामाजिक गतिविधियों मे सक्रियता को सुचारू रूप से गति प्रदान करने व क्लबों में प्रशिक्षण देने शासन की योजनाओं को राजीव युवा मितान के माध्यम से समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचने के लिए यह नियुक्ति की गई है। अतः अनिमेष सिंह की नियुक्ति से नवनिर्मित केसीजी के दोनों विधानसभाओं के युवाओं मे हर्ष व्याप्त है। अनिमेष सिंह ने नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री व शासी निकाय के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने उक्त जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही साथ ही शासन की महत्वाकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब की योजना से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुँचाने की बात कही गई।
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव , खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा सहित NSUI खैरागढ़ के जिला अध्यक्ष सुमित छाजेड़ ने अनिमेष सिंह के जिला समन्वयक बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है।