
▪️नवाज खान की अचूक रणनीति एवं कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से खैरागढ़ नगर में पुनः कांग्रेस ने किया पालिका पर कब्जा।
▪️नवाज की मन्शुबे पर खुदा भी मेहरबान ।
सियासत राजनीति : नितिन कुमार भांडेकर
खैरागढ़। खैरागढ़ नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। आज सभी अखबारों में प्रमुखता से इसका प्रकाशन किया गया है। नगर से लेकर जिला तक खैरागढ़ निकाय चुनाव की ही चर्चा है। सियासत राजनीति अखबार अपने पाठकों को यह बताना चाहता है कि पालिका में कांग्रेस पार्टी जहाँ आज जिस जीत का जश्न मना पा रहा है वो सिर्फ और सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान के रणनीति की वजह से संभव हुआ है।
कल पार्षदों के द्वारा नगर पालिका खैरागढ़ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चयन हेतु गुप्त मतदान किया गया । जिसका परिणाम पुनः दोनों पक्षों के उपरोक्त पदों हेतु नामांकित प्रत्यासियों के तरफ बराबर-बराबर का परिणाम सामने आया । जिस कारण अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन पर्ची के माध्यम से अबोध बालिका से निकलवाया गया । जहां पर सत्ता सरकार के पक्ष में अध्यक्ष के पद पर शैलेन्द्र वर्मा एवं उपाध्यक्ष के पद हेतु अब्दुल रज्जाक खान के नाम की पर्ची बालिका द्वारा निकाला गया । जैसे ही उपरोक्त नाम की विजय होने की घोषणा पीठासीन अधिकारी के द्वारा हुई , वैसे ही परिषद के बाहर उक्त परिणाम के इन्तेजार में खड़े नवाज खान के हजारों समर्थकों ने उन्हें अपने कंधों पर बैठाकर जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। उधर भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित उनके नेताओं ने पुनः सत्ता सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए तरह तरह की बातें करते हुए छल कपट करने का सीधा सीधा आरोप लगाया। लिहाजा कांग्रेस ने पुनः खैरागढ़ पालिका में दोबारा वापसी कर ली है , साथ ही इस बार अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों सत्ता सरकार के पक्ष में मिले हैं। जिससे नगर की जनता को सत्ता सरकार पर अब खैरागढ़ में विकास कीये जाने की काफी उम्मीदें हैं। इसमें कोई दोहमत नहीं है कि इस जीत का सेहरा नगर के कार्यकर्ताओं सहित नवाज खान को ही बंधता है। क्योंकि नवाज खान का अनुभव होना एवं कुशल रणनीतिकार तथा पार्टी में उनकी मजबूती के साथ युवाओं में पकड़ ही भाजपा की मेहनत पर भारी पड़ी है। जहाँ पर प्रत्यासियों को उत्तम सिंह के द्वारा काफी सहयोग दिया गया। बहरहाल नवाज खान एवं उत्तम सिंह ने प्रभारी मंत्री सहित मुख्यमंत्री के मान सम्मान को बनाये रखा।
▪️जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं नवाज खान। डोंगरगढ़ विधानसभा में नवाज खान ने कड़ी मेहनत करके विधान सभा सीट में जीत दिलाई थी। आपको बता दें कि नवाज खान आक्रामक शैली, जमीनी मुद्दों की समझ, मतलब नवाज के पास राजनीति की बिसात पर बाजियां मारने का हर हुनर मालूम है। यदि बिसात भी संगीत नगरी के खैरागढ़ जैसी हो, जहां सुर के साथ कभी ताल नहीं ठोकी गयी हो। यहाँ अक्सर सत्ता के विपरीत आंधी आनी आम बात थी। उनसे निकलना, रास्ता ढूंढना और फिर आगे बढ़ते रहने की चुनौती को स्वीकार करते हुए , जिस पर नवाज खान हर बार खरे उतरते रहे हैं। ऐसे में खैरागढ़ में अगामी विधानसभा उपचुनाव होने वाला जहाँ पर पार्टी की नजरें अब नवाज खान पर टिकी होंगी। अब देखना ये होगा कि नगर पालिका की तरह नवाज खान विधानसभा में कौन सी बिसात बिछाते हैं । अपने विपक्षी दल को कैसे मात देते हैं।