वार्ड नम्बर 07 , गोलबाजार से नसीमा नासिर मेमन की है…… दावेदारी।
खैरागढ़। नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होते ही खैरागढ़ निकाय चुनाव में विभिन्न वार्डों में प्रत्याशीयों की खोज के साथ पार्टी गत प्रत्याशीयों ने अपनी दावेदारी कर दी है। नसीमा नासिर मेमन वार्ड नम्बर 07 से अपनी दावेदारी की है। जो कि वर्तमान में जिला महिला कॉंग्रेस महामंत्री है। । साथ ही इनका अपने वार्ड में काफी पकड़ बताया जा रहा है। जानकारों की माने तो यदि इन्हें पार्टी से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाता है तो विपक्ष को काफी मतों से हरा सकती हैं । फिलहाल उक्त वार्ड में मंथन चल रहा है। आलाकमान सभी दृष्टि कोण को देखते हुए विनिंग कैंडिडेट की घोषणा आज शाम तक कर देगी। उक्त वार्ड के रहवाशियों से हमने जब उक्त नाम चर्चा की तो मतदाताओं ने नसीमा नासिर मेमन के पक्ष लेते हुए उनका ही नाम लिया है। बहरहाल उक्त वार्ड में जोर शोर से इनका नाम एआगे है। अब देखना ये है कि पार्टी किसे मौका देती है ।