
◼️खैरागढ़ । नगर पालिका अंतर्गत करोडो़ के जल आवर्धन योजना कार्य में खुलेआम भ्रष्टाचार का लगाया आरोप ― ज़फर उल्लाह खान *मिडिया संयोजक व कोषाध्यक्ष खैरागढ़ शहर कांग्रेस कमेटी
◼️ नगर पालिका परिषद खैरागढ़ अंतर्गत उक्त जल आवर्धन योजना की शिकायत आवेदक द्वारा *EOW / ACB, मुख्यमंत्री छ. ग. शासन , जिला कलेक्टर राजनांदगांव , UAD नगरीय प्रशासन रायपुर , को ई-मेल से की जा चुकी है।
खैरागढ़ । खैरागढ़ नगर पालिका परिषद अंतर्गत करीब 33 करोड़ की लागत से जल आवर्धन योजना का कार्य चल रहा है। ठेकेदार ने इस कार्य का ठेका करीब 39 प्रतिशत अधिक दर में लिया है। इस तरह यह करीब 33 करोड़ का कार्य करीब 45 करोड़ में संपादित हो रहा है। इस करोडो़ के जल आवर्धन योजना कार्य में खुलेआम भारी मनमानी किया जा रहा है।
कई जनप्रतिनिधियो ने इस कार्य में खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार की ओर ध्यान आकर्षित कर शासन-प्रशासन से शिकायत की है , परन्तु शासन-प्रशासन की कार्यवाही अभी तक शून्य है।
प्रत्यक्ष रुप से देखा जाये तो इस कार्य में दिन में खुदाई की जाती है और शाम-रात के अंधेरे में बगैर मुरुम-रेत की फिलिंग करके पाईप डाल दिया जाता है। जहां मुरुम-रेत फिलिंग का लाखो रुपये का पेमेंट ठेकेदार द्वारा नगर पालिका से लिया जा रहा है वंही खुदाई में निकल रहे वेस्ट मटेरियल को पुनः उसी गड्डे में फिलिंग कर वेस्ट मटेरियल को डिस्पोज करना बताकर वेस्ट मटेरियल का ट्रांसपोर्टिग चार्ज का भी पेमेंट नगर पालिका से लिया जा रहा है।
इस कार्य में खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार की अधिकारिक पुष्टि के लिये ज़फर उल्लाह खान *मिडिया संयोजक व कोषाध्यक्ष* खैरागढ़ शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर पालिका में सूचना के अधिकार के तहत् 16/10/2020 को आवेदन प्रस्तुत कर इस कार्य का प्राक्कलन, अनुबंध पत्र व कार्य प्रारंभ से 16/10/2020 की तिथि तक उक्त कार्य के भुगतान राशि का मेजरमेंट बुक, बिल व नोटशीट की सत्यापित छायाप्रति मांगी गई थी किंतु निर्धारित समयावधि में कोई भी सूचना / जानकारी नहीं दिया गया। तदोपरांत प्रथम अपील आवेदन दिनांक 25/11/2020 को नगर पालिका में प्रस्तुत किया गया। किंतु प्रथम अपील का भी अब तक कोई सूचना/जानकारी नही प्रदान किया गया है। इसी तरह उक्त कार्य का 17/10/2020 से 25/11/2020 की तिथि तक हुये भुगतान राशि मेजरमेंट बुक, बिल व नोटशीट की सत्यापित छायाप्रति सूचना के अधिकार के तहत् मांगी गई है पर इस आवेदन की भी कोई सूचना/जानकारी निर्धारित समयावधि में नही दी गई। तदुपरान्त पुनः इस आवेदन के विरुद्ध प्रथम अपील आवेदन 06/01/2021 को नगर पालिका में प्रस्तुत किया गया है । पर इस पर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई और न कोई सूचना/जानकारी आवेदक को दी गई है।
इससे यह प्रमाणित हो रहा है कि किस तरह से इस करोडो़ के जल आवर्धन योजना कार्य में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। शिकायत पर कोई कार्यवाही न होना।जानकारी मांगने पर जानकारी न देना।शासन-प्रशासन के भ्रष्ट आचरण को दर्शाता हे।
आवेदक ने शासन प्रशासन से निवेदन किया है कि इस शिकायत पर तत्काल ध्यान देते हुये निष्पक्ष जांच करवा कर जिम्मेदार नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारी-ठेकेदार पर कडी़ कर्यवाही करवाने का कष्ट करें। तथा खुलेआम हो रहे करोडो़ के कार्य में भ्रष्टाचार को रोका जाए।
आवेदक:― ज़फर उल्लाह खान (मिडिया संयोजक व कोषाध्यक्ष खैरागढ़ शहर कांग्रेस कमेटी) , पताःवार्ड नं. 08,तुरकारी पारा, खैरागढ़,जिला-राजनांदगांव(छ.ग.)मो.नं.-8982704789