इलाज हेतु तड़प रही गौधन , पर पशु चिकित्सक है नदारद
कामठा (बिजलदेही) पशु औषधालय में नहीं रहते चिकित्सक..
खैरागढ़। पशु औषधालय कामठा में डॉक्टरों के मनमर्जी के चलते गौधन रखने वाले पशुपालक इनके रवैय्ये से खासा परेशान है। मूलतः तैनाती मुख्यालय में होने के बाउजूद अन्यत्र स्थान में इनका रहना होता है। जो नियमतः विपरीत है। जहाँ मुख्यालय पर कभी कभी ही इनका आना होता है।
पशु औषधालय कार्यालय कामठा अंतर्गत ग्राम बिजलदेही में एक पशु पालक प्रवीण पारख के डेयरी में एक गाय गर्भ से है जिसका बच्चा दानी पहट 4 बजे से बाहर निकला हुवा है। जिसकी जानकरी स्थानीय पशु चिकस्तकों को दी गई किंतु जब घण्टों इन्तेजार करने के बाउजूद पशु पालक को सहायता नहीं मिलने पर उन्होंने पत्रकारों को उक्त विषय की जानकारी दे डाली। जिसकी जानकरी मिलते ही पत्रकारों का दल मौका स्थल पर जा पहुंचा । पत्रकारों के द्वारा उक्त मामले की जानकारी सबंधित अधिकारियों को बतलाई गयी पर मजाल है किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ततपरता दिखाया गया हो। फिलहाल खबर लिखने तक तकरीबन साढ़े 11 बजे तक पशु का बच्चादानी बाहर निकला ही रहा, किंतु न तो जिले के अधिकारियों ने सूद ली और न ही खैरागढ़ के ऐ.सी. गाढ़ी में निलिपिली बत्ती लगाकर घूमने वाले अधिकारियों ने ली। इधर पशु पालक के द्वारा बारंबार पशु चिकित्सकों को मोबाइल से फोन पे फोन करके अपने पशु के इलाज हेतु निवेदन किया गया। पर चिकित्सक मेश्राम अपने आप को छुट्टी में होना बताया तो वहीं जालबांधा में पदस्थ डॉक्टर जोशी भी अस्वस्थ पशु की उपचार हेतु नहीं पहुंच सके। फिलहाल 5 घण्टे बीतने को है लेकिन उक्त पशु के इलाज हेतु अब तक के कोई भी चिकित्सक नहीं पहुंच पाया है। मामले की जानकारी जिला कलेक्टर एवं उपसंचालक को दी गयी है जिस पर उचित कार्यवाही किये जाने की बात कही जा रही है। अब देखना ये है कि गर्भ से तड़पती पशु का उपचार अब कौन करता है।
प्रवीण पारख एवं गांव के अन्य पशु पालकों का कहना है कि गांव-देहात में आए दिन पशु घायल होकर दम तोड़ रहे हैं। बड़ी संख्या में पशु बीमार हैं। पशु चिकित्सालयों में डाक्टर नहीं रहते हैं। पशुओं का उपचार समय पर नहीं हो पा रहा है। पशु पालकों ने आरोप लगाया कि पशु चिकित्साधिकारी मेश्राम एवं जोशी अपनी मनमानी ही करते रहते हैं। 7 बजे कार्यालय खुलने का समय है किंतु 10 बजे खुलता है जहां पर चिकित्सक मेश्राम एवं जोशी आते ही नहीं है। यह जानकरी हमें कंपाउंडर मुकेश साहू के द्वारा भी बताया गया है ।
उक्त मामले की जानकारी मिली है । शीघ्र ही इस पर कार्यवाही किया जाएगा।
– डा. राजीव डेवरस , पशु उपसंचालक राजनांदगांव