◼️खैरागढ़ का नामचीन व्यवसायी चला रहा था , जुवां का फड़। संपूर्ण लाकडॉन में धारा 144 का उलंघन कर धनेली खार में चल रहा था जुवां। 52 पत्ती पर लग रहे थे लाखों रुपये के दांव।
◼️कलेक्टर के आदेश की ताशेडियों ने उड़ाई खुले आम धज्जियां।
◼️सियासत न्यूज़ की सूचना पर खैरागढ़ पुलिस ने दी दबिश ।
◼️मौके से हुए सभी फरार किंतु बाइक , बुलेट हुए जप्त।
खैरागढ़ । राजनांदगांव जिला में कोरोना के संक्रमण के चलते जिला कलेक्टर द्वारा आगमी तिथि 19 अप्रैल तक संपूर्ण लाकडॉन का आदेश जारी किया गया है। लाकडॉन को आज तीसरा दिन भी नहीं बिता था कि यहां पर एक और मामला देखने को मिला है। जी हां….. ये खैरागढ़ है जानब । यहां के प्रतिष्ठित 15 – 20 युवक , व्यवसायी लोगों द्वारा एक और करामात कर दिया गया। जो प्रशासन के लिए अब चिंतनीय विषय बन गयी है। जी हां …… जिलों में शुमार राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ तहसील कुछ दिनों से पूरे जिलों में संक्रमण के मामले में टॉप टेन में दिन ब दिन अपनी लापरवाही के कारण जगह बना रही है ऐसे में यहाँ की खैरागढ़ प्रशासन SDM , T.I , सी एमओ. तहसीलदार , बी एम ओ दिन रात अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दिन रात कर्तव्यता निभा रहे हैं वहीं इनकी पूरी मेहनतों पर यहाँ के कुछ लोग पानी फेरने पर तुले हुए हैं जिन्हें प्रशासन तथा इनके द्वारा जारी नियम कानून का जरा भी ख़ौफ़ नहीं है। यही वजह है कि इनके द्वारा आज दिनांक को धनेली ख़ार में जुवा का व्यापक फड़ लगा कर लाखों रुपये का जुवां खिलवाया जा रहा था जिसकी सूचना सियासत न्यूज़ को मिली । जिसके बाद सियासत न्यूज़ ने अपनी सजगता दिखाते हुए खैरागढ़ थाना को तत्काल इसकी सूचना दी एवं मौके पर पुलिस पार्टी के साथ कवरेज करने जा पहुंची जहां पर पुलिस को देख कर सभी आरोपी जी जान लगा कर मौके वारदात से फरार हो गए । किंतु ये लोग अपनी दु पहिया वाहन जुवां फड़ से ले जाने में असमर्थ रहे । इनके द्वारा आनन फ़ानन में पुलिस को देखकर वाहन को छोड़ कर भागना पड़ा । जिसे अधिकारियों द्वारा जप्ती बनाकर खैरागढ़ थाना ले जाया गया है। अब देखना ये है कि इन 52 परी के आशिकों पर उक्त विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा नियमतः क्या कार्यवाही की जाती है। जहां पर खैरागढ़ के समस्त विभाग संक्रमण की चैन को तोड़ने में लगे हुए हैं वही इन असमाजिक तत्वों द्वारा गैरजिम्मेदाराना हरकत कर प्रशासन के नाक में दम कर दिया गया है।
जुवां फड़ सूत्रों की माने तो इन लोंगों का यहां जमावड़ा प्रतिदिन रहता है।
◼️ये थे जुवां फड़ से भागने वाले खैरागढ़ के निवाशी जिनमें कुछ शिक्षा कर्मी हैं तो कोई नगर पालिका में काम करते हैं ।:―
1. गोविंद सोनी ( धनेली रोड़)
2. शैलेन्द्र चंद्राकर ( चंद्राकार हार्डवेयर) काला बुलेट
3.रवि देशमुख शिक्षाकर्मी रेशमी देवी कॉलोनी
4.मोह्निष सिंह शिक्षा कर्मी
5.प्रकाश ठाकुर यूनिवर्सिटी के कुलपति का वाहन चालक
6. सुबह5 अमलीपारा
7. पिंटू सिन्हा अमलीपारा
8. संतोष साहू सोनेसरार दुर्गा ग्लास
9.संपत डग्गर पालिका खैरागढ़ सुपरवाइजर
10. संतोष यादव अमलीपारा
11.कबीर मोबाइल सोनू साहू
12.राजू यादव किल्लपारा
13.त्रिलोक कोठले
14. जेठू अमलीपारा शैलेन्द्र चंद्राकार का हाइवा चालक
15. चंद्रेश चंद्राकर।