वरिष्ठ पत्रकार यतेंद्रजीत सिंह बने खाद्य आपूर्ति विभाग के खैरागढ़ विधायक प्रतिनिधि
▪️खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने जारी किया मनोनयन पत्र ―
नितिन कुमार भांडेकर :―
खैरागढ़। नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं हरदिल अजीज यतेंद्रजीत सिंह (छोटू) को खाद्य आपूर्ति विभाग का खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने अपना विधायक प्रतिनिधि मनोेनीत किया है। आपको बता दें कि यतेंद्रजीत सिंह को सभी प्यार से छोटू कहकर संबोधित करते हैं। इनका प्रमुख कार्य पत्रकारिता करना है साथ ही काँग्रेस पार्टी में छात्र जीवन से ही जुड़े हुए हैं।
खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने शनिवार को श्री यतेंद्रजित सिंह (छोटू) को अपने निवाश स्थित कार्यालय से मनोनयन पत्र जारी करते हुए मीडिया को यह जानकारी प्रदान किया है। विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर खैरागढ़ नगरवाशियों सहित करीबी मित्रों एवं पत्रकारों के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए यतेंद्रजीत सिंह को बधाई देने का सिलसिला जारी है।
खैरागढ़ विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि नवनिर्मित जिला खैरागढ़ अंतर्गत जरूरतमंद व्यक्तियों तक राशन पहुंचाने एवं राशन कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी यतेंद्रजीत सिंह को सौंपी गई है। पार्टी के लोगों का सहयोग लेते हुए वे अपने कार्य का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करेंगे।
यतेंद्र जीत सिंह ने कहा कि वे खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा के उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। आपको बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में यतेंद्रजीत सिंह द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रत्यासी यशोदा नीलांबर वर्मा के पक्ष में नगर में वोट मांग कर उपचुनाव में कांग्रेश पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाया था । शायद यही वजह है कि अब उन्हें उनकी मेहनत का फल देते हुए आज विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है।
नेशनल काँग्रेस वर्कर कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन ने खाद्य आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि यतेंद्रजीत सिंह एवं उपवनमण्डल खैरागढ़ विधायक प्रतिनिधि राजा सोलंकी को उनके निवाश पहुँचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई देते हुए काँग्रेस पार्टी को मजबूत करते हुए एकसाथ मिलकर पूरी निष्ठा से आगे भी कार्य करने की बात कही।
इसी कड़ी में यतेंद्रजीत सिंह ( छोटू) को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर प्रदेश एवं नगर के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं एवं मित्रजन सहित परिजनों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।