महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि पर शांति मार्च का किया गया आयोजन ―
नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट गाइड सिरोही के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन
रणजीत जीनगर:―
सिरोही। गांधीजी के अहिंसा, आत्मनिर्भर भारत, कोरोना जागरूकता, कोरोना वैक्सीन की तख्तियों को लेकर स्काउट गाइड ने निकाली शांति मार्च रैली… राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर पूरे राजस्थान में शांति मार्च का आयोजन किया गया वही सीओ स्काउट नरेंद्र खोरवाल ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड युवा केे खेल विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि , शहीद दिवस के अवसर पर शांति मार्च का आयोजन किया गया।।
जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर शांति मार्च कोकिया रवाना― जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने दशहरा मैदान से शांति मार्च को रवाना किया । साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर कालूराम खोड़, राजेंद्र सांखला जिला संयोजक गांधी एवं दर्शन समिति, उपखंड संयोजक जयंतीलाल माली, नीरज कुमारी तहसीलदार सिरोही, मोहित कुमार जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, गणपत सिंह देवड़ा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
स्काउट गाइड ने निकाली शांति मार्च― दशहरा मैदान से इंद्रा खत्री हिमालय वुड बेज गाइडर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही एवं हिमालय वुड बेज स्काउटर भंवर सिंह दिया के नेतृत्व में महात्मा गांधी के प्रेरणादायक संदेश, कोरोना जागरुकता के संदेश लिखी हुई तख्तियां लेते हुए गांधी पार्क पर संपन्न हुआ।
गांधीजी के संदेश एवं आत्मनिर्भर भारत पर वार्ता का आयोजन― शांति मार्च के समापन पर गांधी पार्क पर राजेंद्र सांखला जिला संयोजक गांधी एवं दर्शन स्मृति द्वारा महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया साथ ही बताया कि महात्मा गांधी ने देश को किस तरह अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी में सहयोग किया।
इंद्रा खत्री ने आत्म निर्भर भारत पर वार्ता देते हुए युवाओं को संदेश दिया कि वह अपने ही देश में रहकर अपने ही देश के लिए कार्य करें और स्वयं आत्मनर्भर हो साथ ही देश को भी आत्मनिर्भर बनाएं ताकि देश का रुपया देश में ही रहे और इसे उद्योगों के अवसर बढ़ेंगे गरीबी कुछ हद तक कम होगी और दूसरे देशों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। हम इस स्थिति में आजाएँ की आयात से ज्यादा निर्यात कर सके और देश आर्थिक रुप से सुदृढ़ बन सके।
मंच संचालन भंवर सिंह दिया ने किया एवं नरेंद्र खोरवाल सी ओ स्काउट सिरोही ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की गाइड रेंजर, एन एस एस की छात्राए, राजकीय महाविद्यालय के रोवर, महिला महाविद्यालय की रेंजर एवं नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। अंत में सभी सहभागीयों को नेहरु युवा केंद्र की तरफ से भोजन पैकेट वितरित किए गए।