▪️भूपेश बघेल पर जब भी हुवा है FIR …. उसका गिरा है ,सरकार । रमन की तरह योगी सरकार का भी होगा स्वाह: ― नवाज खान (राजनांदगांव जिला सहकारी बैंक समिती अध्यक्ष)
▪️बघेल पर नोएडा में हुए FIR से भड़के नवाज खान: नवाज खान का CM योगी पर हमला, कहा- भूपेश बघेल की लोकप्रियता से डरी हुई है योगी सरकार,
▪️मुख्यमंत्री पर रिपोर्ट दर्ज करना योगी सरकार की छटपटाहट है―
राजनांदगांव । उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव के दौरान भीड़ जुटाने पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अख्तियार किया है। दोपहर में रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने की सूचना पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने एडीसीपी नोएडा से एफआईआर दर्ज करने को कहा। जिसकी खबर छत्तीसगढ़ में आग की तरह फैल गयी। इधर इसकी सूचना मिलते ही राजनांदगांव जिला सहकारी समिति बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए हिदायत दे डाली । वहीं सीएम बघेल पर FIR से कांग्रेश पार्टी एवं कार्यकर्ता में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
क्यों हुवा सीएम पर FIR:―
दरअसल, एफआईआर में कहा गया है कि गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू होने की वजह से एक स्थान पर पांच या इससे अधिक लोग नहीं जुट सकते. धारा 144 के उल्लंघन और महामारी एक्ट समेत अन्य आईपीसी धाराओं के तहत नोएडा सेक्टर 113 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
सीएम पर लगे ये धारा―
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर जारी कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर 188 IPC, 269 IPC , 270 IPC व 3 महामारी अधि0 1897 धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अन्य अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पाठकों को हम बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार सुबह नोएडा सदर पर घोषित पार्टी प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया था। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर-घर जाकर उनसे कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की थी।
इस घटना के बाद से नवाज खान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भूपेश बघेल के यूपी में प्रचार से योगी सरकार बौखला गयी है। सीएम के प्रचार को रोकने के लिए ऐसे हतकंडे अपनाए जा रहे हैं । मैं पूछना चाहूंगा कि यूपी में योगी जी या उनके प्रत्यासी अकेले जा रहे हैं क्या प्रचार करने। हमारे मुखिया भूपेश बघेल लोकप्रिय नेता हैं वो ब्रैंड एम्बेसडर हैं । उनकी लोकप्रियता के चलते अब वो उत्तर प्रदेश के स्टार प्रचारक हैं। छत्तीसगढ़ की तरह वहाँ भी इन्हें देखने , सुनने आमजनता सहित किसान भाईयों में काफी उत्साह है। छत्तीसगढ़ में जिस तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में काम किया है । किसानों को उनका हक़ देकर जिस तरह न्याय किया है । बेरोजगारी कम की है। बेरोजगार युवाओं के लिए योजनाओं तथा नौकरी का जिस तरह पिटारा खोला है, जिसकी चर्चे पूरे राज्य सहित यूपी तक के है। उनके नेताओं की तरह झूठ और फरेब नहीं करते हैं हमारी सरकार। अदित्ययोगी नाथ की सरकार किसान विरोधी सरकार है। उन्होंने किसानों का कभी भला नहीं किया है। उन्होंने किसान भाईयों को उनका हक नहीं दिया बल्कि सदा छल ही किया है। हमारी सरकार किसान हितैसी सरकार है। योगी जी हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के आक्रमक प्रचार से डर के सहम गई है। इस लिए वह तरह-तरह के पढचम अपना के FIR करवा रहे हैं। मैं योगी जी को मीडिया के माध्यम से एक बात कहना चाहता हूँ। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने भी भूपेश बघेल पर FIR करके ऐसी ही गलती पूर्व में की थी । नतीजन ये हुवा की , छत्तीसगढ़ की जनता ने रमन सरकार को नकारते हुए उनका सुफड़ा ही साफ कर दिया था। अब यह गलती उत्तरप्रदेश के नोएडा में भूपेश बघेल पर FIR करके अब योगी जी दोहरा दिए हैं। आप देखियेगा योगी सरकार अब उत्तरप्रदेश में रमन सरकार की तरह स्वाहा हो जाएगा। इससे ये बात तय है कि हमारे मुखिया भूपेश बघेल से योगी सरकार काफी डरी हुई है। ये उनकी बेचैनी एवं बदले की राजनीति ही है जिसके कारण वो इस तरह से कर रहे हैं। योगी सरकार अपनी नाकामीयों का उजागर होता देख छटपटा सी गयी है ।