◼️सियासत राजनीति न्यूज़ की खास पेशकस:―
आज सुबह होकर तैयार , मैं अपनी प्यारी स्कूटी पर हुवा सवार । न जाने कितने सेल्फ और किख मारे मैंने स्कूटी को यार, तब जाके उतरा स्कूटी का बुखार ।।……
चलते चलते पेट्रोल के कांटे पर मेरी नजर टिकी , एक डंडी काली रंग की जिसकी सांसे चल रही थी फीकी।।
कुछ दूर में सामने ही दिखा मुझे पेट्रोल पंप की टँकी, स्कूटी की ढक्कन खोल मैंने भी कहा फूल कर दो भईय्या पैट्रोल टँकी।।
आज पेट्रोल के बिल देख उड़ गए थे मेरे होंश , उठ गया नेताओं से अब मेरा भरोसा , कितना गलत था मेरा सोंच।।
झुंझलाते हुए नगर में जब प्रवेश मैंने किया , अपने घरों के बाहर बैठे थे प्रदर्शन करते नाशिर मियां।।
जब मैंने पूछा किस बात का है मजमा लगा रखा चच्चा, तो नसीमा मेमन चच्ची का था ये कहना ।
वर्तमान में पेट्रोल-डीजल के दाम छू रहे हैं आसमान , अब नहीं है हमें सहना।
बता दें कि सोशल मीडिया पर भी पेट्रोल के बढ़ते दामों पर जनता विरोध दर्ज करवा रही है।
आज कल सर फिरे आशिकों को गुलाब की जगह माशूका पेट्रोल मंगवा रही है।।
*किसी शायर ने क्या खूब लिखा है :―*
तेल देखिये , तेल की धार देखिये । वाहनों को लगा बुखार देखिये ।।
देखिये पेट्रोल डीज़ल ने छुआ है अब आसमां। इनको पक्का मिल जाएगा , गोल्ड मैडल अब आप रोज समाचार देखिये।।
जनता की सांसे थम गयी है महंगाई में, विरोध का निकले कैसे स्वर। स्वार्थ में राजनीति की रफ़्तार की अब धुंआधार देखिये।।
चिल्ला रहा है वोट बैंक, वहीं ताली थाली बजाये है विपक्ष। दिल जला रही कहीं पर, तो कहीं भर रही प्यार देखिये।।
देखिये सोना मत जनाब कहीं बिक न जाये पेट्रोल – डीजल सोने के भाव।इतना भी भाव मत खाइये, सरकार बन गयी सुनार देखिये।।
गाड़ियों से ज्यादा, अब इनकी जुबान की रफ़्तार हो गयी है। मेक इन इंडिया का नया अविष्कार देखिये।।
खरीद लीजिये घोड़ा, बाइक पर नजर मत गड़ाइये। घोड़ा रख सके कई दिन तक उपवास , बाइक नहीं, चमत्कार देखिये।।
वाहनों को पेट्रोल पंप नहीं, कबाड़ भेज देना अच्छा होगा। 5 रुपये का छिड़क जला दें, इनकी मजबूरी का विचार देखिये।।
आज बारिश में स्कूटी घसीट रही थी एक युवती, पेट्रोल थोड़ा कम पड़ने से।
जवानी पर हो रहा कैसा अब अत्याचार देखिये।।
सताये अब पॉकेट मनी कैसे करें अब चंदा। फंदा लगाने को राजी मिडिल क्लास का बन्दा।।
बेगम को बाइक में ना झुला सके, अब मियां लाचार देखिये।।
कीमतों ने पेट्रोल – डीजल को भाप बना उड़ा दिया अम्बर में। बनके बरसेंगे बादल , सभी गाड़ी तैयार देखिये।।
आज की बात करें तो पेट्रोल के दामों में कहीं 100 रुपया है तो कहीं 100 रुपये पहुंचने के कगार पर है वहीं डीजल के दामों में भी यही बढ़ोतरी हुई है. देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के करीब चल रहा है.
जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशन व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी जी के आदेशानुसार देश में बढ़ते महगाई को लेकर केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ जिला महिला कांग्रेस महामंत्री श्रीमती नसीमा मेमन एवं पूर्व कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव नासिर मेमन के नेतृत्व में अपने घर के सामने धरना प्रदर्शन किया गया है। जिसमें संध्या कोसरे , रीना पटेल , शाहबाज खान , राजू ठाकुर , ड़रहा राम उपस्थित थे।