????बीमारी से पति क़ा सर से उठा साया ,कर्ज तले दबा था परिवार , संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दिलाई राहत , सौंपा तीन लाख क़ा धनादेश
▶️जगदलपुर /धरमपुरा। धरमपूरा में निवासरत जयंत विश्वास की मृत्यु किडनी की बीमारी के चलते हो गई थी। मृतक को बचाने हेतु उसकी माँ , पत्नी और दोनों बच्चों ने बचाने के लिए भरसक प्रयास किया । कई हॉस्पिटल के चक्कर काटे लेकिन काल के हाथो जयंत पराजय हो गया। जान बचाने के लिए पूरे परिवार ने कई लोगो से कर्ज ले लिया। इस बात की सम्पूर्ण जानकारी उन्होने विधायक रेखचंद जैन को दी एवं इस विषम परिस्थिति में मदद की गुहार लगाई।
श्री जैन ने जानकारी मिलते ही संपूर्ण कागजात मंगवाए एवं विश्वास परिवार को आर्थिक मदद दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अनुशंसा पत्र लिखा। संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवार की पीड़ा को समझते हुए तत्काल तीन लाख रुपए स्वीकृत किया। जिसका धनादेश श्री जैन ने आज उड़ीसा मे भगवान जगन्नाथ के दर्शन से लौटते ही विश्वास परिवार के निवास स्थान जाकर प्रदान किया ।
श्री जैन ने स्व.जयंत विश्वास की पत्नी श्रीमती अलका विश्वास क़ा ढाढ़स बढ़ाते हुए कहा की इस दुःखद घड़ी में पूरी कांग्रेस परिवार आपके साथ है। विधि के विधान को टाला नहीं जा सकता लेकिन आज जो मुसीबत आप लोगो के बीच आई है उसमे यह राशि आपको कुछ हद तक राहत प्रदान करेगी। इस दौरान श्री मति अलका विश्वास एवं उनकी सासु माँ के आंसू भी झलक पड़े। उन्होने श्री जैन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस परिवार सहित एल्डरमेन अमर सिंह के प्रति कृतज्ञता जताया।