चोर गिरोह से चोरी का जेवर खरीदने के आरोप में गिरफ्तार हुवा जिले का नगर सेठ गौतम जैन……
खैरागढ़ । खैरागढ़ जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में है जहा पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा चोरी की वारदातों को रोकने के लिए दिए गए कड़े निर्देश के बाद पुलिस को लगातार हो रही चोरियों के सरगना (गिरोह ) को खैरागढ़ जीला अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण थाना क्षेत्रों से चोरी किये गए सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी रकम कुल 6 लाख रुपये के माल सहित पकड़ने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
खैरागढ़ थाना क्षेत्र में विगत एक वर्षों से लगातार दोपहर व रात्रि के समय सूने घरों और दुकानों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का मामला लगातार सामने आ रहा था। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा लहरे के नेतृत्व में टीम गठित किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं की जांच शुरू की गई। पुलिस टीम को जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरो एवं संदेहियो के आधार पर खैरागढ़ पुलिस ने आज इन चोरियों के सरगना और गिरोह को गिरफ्तार कर एक साथ 9 चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपीयो में अभिषेक साहू, मकसूदन साहू,अजय सेन, पिंटू साहू, गौतम जैन खैरागढ़ (सोने चांदी का विक्रेता), अश्वन धनकर , टाली उर्फ निकेश विश्वकर्मा सहित एक अपचारी बालक भी शामिल हैं। वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात एवं नगद रकम के साथ-साथ ही दो मोटरसाइकिल भी जप्त की है जिसकी अनुमानित लागत लगभग 6 लाख है। पूरे मामले का खुलासा एसपी त्रिलोक बंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है।