किसे मिलेगा चुनावी टिकट , नगर में किसकी होगी आखिर जीत ।। नगर का कौन होगा सरताज , आखिर किसके सर पे सजेगा ताज ।।
खैरागढ़ । शीत लहर की कपकपी अब समाप्त होकर अपने अंतिम चरण में क्रमबद्ध है , वहीं उष्णता की तेज धीरे धीरे अपनी बाहें फैलाना प्रारंभ कर दी है। वैसे तो दोनों ही मौसम में खैरागढ़ की सियासी दांव पेंच की चर्चाएं यहाँ के मौसम के उलट ही अपनी प्रतिक्रिया प्रदर्शित करती आई है। हम ऐसा इस वजह से ऐसा कह रहे हैं क्योंकि ये खैरागढ़ है श्रीमान ….यहाँ की जनता जब कभी भी अपना फैशला सुनाती है तो सफेदपोश नेताओं को आश्चर्यचकित करके रख देती है। चूंकि गत वर्षों में हुए कई चुनाव परिणाम एवं समय समय पर निर्मित सियासती उथल पुथल ने यहां की राजनीति में बड़ा फेर बदल करके नेताओं का पसीना निकाल दिया है।
आज की प्रमुख वार्तालाप की यदि हम चर्चा करें तो सारांश यही है कि आखिरकार खैरागढ़ विधानसभा में काँग्रेस एवं भाजपा पार्टी से इनके आलाकमान किसे प्रत्यासी के रूप में उपचुनाव में उतारेगी। आइए हम आपको दोनों पार्टियों के कुछ चर्चित चेहरों के विषय में थोड़ी बहुत जानकारी देने का प्रयास करते हैं। आगामी हमारे अगले अंक में भाजपा से कोमल जंघेल , विक्रांत सिंह, तो वहीं काँग्रेस पार्टी से गिरवर जंघेल, पदमादेवी सिंह, उत्तम ठाकुर सिंह के विषय में चर्चा करेंगे। अगले अंक में…… पढ़ते रहिये हमारी खास पड़ताल , नितिन भांडेकर की कलम से…….