केसीजी शराब दुकान के सुपरवाईजरों की थाने में हुई शिकायत….Breaking News.
▪️केसीजी जिला के शराब दुकान के सुपरवाइजर ही कर रहे अवैध वसूली….
▪️सुमित फेसिलिटीस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की छवि कर रहे धूमिल।
▪️बिना सूचना दिए शराब दुकान बंद कर छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित शासकीय मदिरा दुकान के विक्रयकर्ता के विरूद्ध थाने में शिकायत दर्ज करने पलेंसमेंट एजेंसी ने की आवेदन।
राजनांदगांव / केसीजी। खैरागढ़ जिला के मुख्यविक्रेताओं द्वारा दिनांक 22.09.2022 को बिना किसी पूर्व सूचना के मदिरा दुकान में ताला लगाकर तथा समस्त विक्रय राशि को अपने कब्जे में लेकर मदिरा दुकान से अनुपस्थित रहने का एक बड़ा मामला सामने आया है । जिस पर उक्त व्यक्तियों द्वारा शासकीय राजस्व के विपरीत कार्य करने एवं अनाधिकृत रूप से मदिरा दुकान को बंद करने के कारण शासन को हुई राजस्व की हानि होने के संबंध में प्लेसमेंट कंपनी द्वारा खैरागढ़ , छुईखदान थाने में प्रकरण दर्ज कर , आवश्यक कार्यवाही हेतु आवेदन किया गया है ।
▪️सेल्समैन एवं सुरक्षा गार्ड ने लगाया सुपरवाईजर पर अवैध वसूली का आरोप.
वहीं छुईखदान देसी शराब दुकान के सुपरवाईजर राकेश वर्मा पिता भागीरथी वर्मा द्वारा आये दिन अपने पद का दुरुपयोग करके सबन्धित शराब दुकान में कार्यरत सेल्समैन एवं सुरक्षा गार्ड से अवैध रूप से 6000 रुपये महीना मांगे जाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें कि उक्त मामले का खुलासा तब हुवा जब उक्त शराब दुकान पे कार्यरत सेल्समैन एवं सुरक्षा गार्ड द्वारा कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी , राजनांदगांव ( छ.ग. ) को लिखित में एक शिकायत पत्र दिया गया। जिस पर आबकारी सहा. आयुक्त राजनांदगांव द्वारा सबन्धित कंपनी सुमित फेसिलिटिस प्राइवेट लिमिटेड , सुमित हाउस , प्लॉट नं . 64 / 21 . डी -11 ब्लॉक एम.आई.डी.सी. चिंचवार्ड पुने महाराष्ट्र को पत्र जारी करते हुये उक्त शिकायत की गंभीरता से जांच कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
हम आपको बता दें कि आज सुबह से नाटकीय ढंग से खैरागढ देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान के सुपरवाईजरों के द्वारा बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति लिए , घण्टों शराब दुकान को बन्द कर मंदिरा प्रेमियों को तरसा दिया गया था। जिस पर दिन भर हम सभी उक्त मामले की ख़बर कई न्यूज़ पोर्टलों में देख एवं पढ़ रहे थे। जहां कुछ कर्मचारियों द्वारा उक्त कृत्य से होने वाली कार्यवाही से बचने के लिए उल्टा आरोपों की झड़ी लगाते हुए उक्त मामला स्थानीय एमएलए के दरबार तक ले पहुंचे थे। हम बता दें कि बीती रात को खैरागढ़ देसी तथा अंग्रेजी दुकान के सुपरवाइजर प्रवीण एवं दिलीप अपने-अपने दुकान से नदारद थे जिस पर अन्धुरुनी सूत्रों का कहना है कि उपरोक्त सुपरवाइजर शराब दुकान के पीछे कुछ अमासमाजिक तत्वों के साथ ड्यूटी समय में शराब खोरी कर रहे थे। जिसकी सूचना कुछ लोगों के द्वारा प्लेसमेंट कंपनी के उच्च अधिकारियों को सूचना देकर शिकायत किया गया था।
वहीं आज देर शाम इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस सूत्रों की माने तो खैरागढ़ , छुईखदान के थानों में सुमित फेसिलिटिस प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा थाने में सुपरवाइरों के विरुद्ध अपराध दर्ज करने शिकायत पत्र दिया गया है।
वहीं दूसरा मामला सामने आया है जिसमें कहा गया है कि देशी मदिरा दुकान छुईखदान , में कार्यरत सेल्समेन एवं सुरक्षा गार्ड द्वारा लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर लेख किया गया है , कि देशी मदिरा दुकान छुईखदान में कार्यरत सुपरवाईजर श्री राकेश वर्मा पिता भागीरथी वर्मा द्वारा सेल्समेन और सुरक्षा गार्ड को आये दिन मानसिक रूप से पड़ताड़ित कर रहा है , जैसे सेल्समेन का पेमेन्ट आता है , तो उससे 6000 / – रूपये की मांग करता है , नहीं देने पर नौकरी से हटा दूंगा कहकर धमकी देता है । उक्त सुपरवाईजर के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया है । जिस पर आबकारी विभाग ने देशी मदिरा दुकान छुईखदान के सुपरवाईजर श्री राकेश वर्मा पिता भागीरथी वर्मा की सत्यतता की जॉच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है कि आवश्यक कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन से कार्यालय को तीन दिवस के भीतर अवगत कराना सुनिश्चित करें ।
▪️छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित शासकीय मदिरा दुकान के मुख्य विक्रयकर्ता के विरूद्ध शिकायत दर्ज करने पलेंसमेंट कंपनी ने दिया खैरागढ़ , छुईखदान थाने में आवेदन।
राकेश वर्मा दे .म. छुईखदान मदिरा दुकान में कार्यरत है तथा खैरागढ़ में दिलीप एवं प्रवीण प्लेसमेंट एजेंसी सुमीत फेसेलिटिज लिमिटेड रायपुर द्वारा दुकान में मुख्य विक्रेता के रूप में कार्यरत है । उक्त व्यक्तियों को मदिरा दुकान की समस्त मदिरा विक्रय राशि एवं मदिरा स्कंध की पूर्ण जिम्मेदारी दी गई है । उक्त व्यक्तियों द्वारा दिनांक 22.09.2022 को बिना किसी पूर्व सूचना के मदिरा दुकान में ताला लगाकर तथा समस्त विक्रय राशि को अपने कब्जे में लेकर मदिरा दुकान से अनुपस्थित थे । उक्त व्यक्तियों द्वारा शासकीय राजस्व के विपरीत कार्य करने एवं अनाधिकृत रूप से मदिरा दुकान को बंद करने के कारण शासन को हुई राजस्व की हानि होने के संबंध में थाने में प्रकरण दर्ज कर , आवश्यक कार्यवाही करने का आवेदन किया गया है।