केसला में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
कसडोल। आज पलारी विकासखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल केसला में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू की उपस्थिति में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष पुष्प माल्यार्पण कर की गईं।
शिक्षक दिवस के इस मौके पर संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही ग्राम केसला के कक्षा 8वीं, 10वीं व 12वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम के आयोजन में जनपद सदस्य दीपक नायक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर कसडोल विधायक शकुन्तला साहू ने भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बच्चे की प्रथम पाठशाला गुरु होता है। इसलिए गुरु के बताए मार्ग पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। बच्चे का भविष्य संवारने में गुरु का बहुत ही योगदान होता है।उन्होंने कहा कि शिक्षक एक ऐसे सम्मानित व्यक्ति हैं, जिनका समाज के निर्माण में अहम भूमिका होती है। शिक्षक बच्चों को ज्ञान प्रदान करने के साथ साथ उनके समस्या को सुलझाते हुए योग्य नागरिक बनाते है।
जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा एवं बलौदाबाजार मंडी समिति के उपाध्यक्ष सुकालू राम यदु ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक समाज को दशा व दिशा देनेवाले होते हैं। एक शिक्षक चाहे तो समाज के हर बूराईयों को रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। शिक्षक बच्चे को अच्छे आचरण देने के साथ-साथ उनके जीवन को पूर्ण रुप से बदलने का कार्य करते हैं। शिक्षकों के कंधे पर अहम दायित्व होता है इसलिए शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता भी कहा जाता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, झड़ी राम कन्नौजे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ,गणेश शंकर जायसवाल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस व वर्तमान सरपंच छेरकापुर, दीपक नायक जनपद सदस्य, भूपेंद्र साहू जनपद सदस्य, शंकर साहू, पंचराम गायकवाड़, धनीराम नायक, चंदेल सर सेवानिवृत्त शिक्षक, छेदीलाल वर्मा, लक्ष्मी नारायण साहू, रोहित जायसवाल,डीआर वर्मा सर, सेवक साहू, चंद्रशेखर मांडले, यदुनंदन पटेल , गिरीश कुमार पटेल,ओमप्रकाश वर्मा, सविता धुरंधर, ललिता जायसवाल, भुनेश्वरी वर्मा, ललिता वर्मा, दुलारी पटेल,प्रेमलता ध्रुव अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।