अंतागढ़ व्यवसायी मनीष ठक्कर द्वारा दिया गया भाप मशीन, ― गुंडरदेही T.I. रोहित मालेकर ने दिव्यांग एवं कमजोर तबके के ग्रामीणों को बांटी….
बालोद। थाना गुण्डरदेही क्षेत्र के ग्राम कचन्दूर, सिकोसा ,ग्राम हल्दी के 24 दिव्यांगजन व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को अंतागढ़ के व्यवसायी श्री मनीष ठक्कर द्वारा प्रदत्त भाप मशीन दिया गया । एवम कोरोना संक्रमण को रोकने में भाप लेने की उपयोगिता के बारे में बताया गया।
वैज्ञानिकों ने शुरु से ही स्ट्रीम को फायदेमंद बताया है. वहीं ताजे अध्ययन में यह बात साबित भी हो चुकी है कि रोजाना दो से तीन बार पांच मिनट तक भाप लेने से कोरोना का फेफड़ों पर असर नहीं होगा।
रोजाना भाप लेकर फेफड़ों को इतना मजबूत बनाया जा सकता है कि कोरोना वायरस का उन पर कोई असर नहीं होगा. फेफड़े सफलतापूर्वक कोरोना वायरस का सामना कर सकते हैं। है
विशेषज्ञों ने भाप को फेफड़ों का सैनिटाइजर करार दिया है ,वैज्ञानिकों का मानना है कि भाप लेने से वायरस को मात दिया जा सकता है!
*घर मे रहे सुरक्षित रहे लॉक डाउन के नियमो का पालन करे*
????
(थाना गुण्डरदेही बालोद पुलिस)