संस्कार पांडेय ने नीट की परीक्षा पास कर जिले का नाम किया नाम रोशन।
▪️नीट परीक्षा पास होने पर नवगठित जिला केसीजी में खुशी की लहर ।
▪️विश्व अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस में दी संस्कार ने जिले वाशियों को डॉक्टर बनकर उपहार
खैरागढ़। नवगठित जिले के खैरागढ़ निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस पार्टी के कट्टर कार्यकर्ता एवं विधायक प्रतिनिधि सुनिलकान्त पांडेय के पुत्र संस्कार पांडेय ने नीट 2022 की परीक्षा उच्च अंकों से उत्तीर्ण होकर अपने परिजनों सहित नवगठित जिले का नाम रौशन कर दिया है। उनकी डॉक्टर बनने की इस सफलता से पूरा परिवार तथा मित्रजन सहित खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। नवीन जिले में जिले स्तर की बात करें तो उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परिक्षा उत्तीर्ण करने का श्रेय संस्कार ने अपने पिता सुनिलकान्त पांडेय व दादा को दी है। उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता अर्जित की है।
पूर्व में संपन्न हुई नीट परीक्षा का रिजल्ट 7 सितंबर को आया है। इसमें खैरागढ़ के संस्कार पांडेय ने 720 में 601 अंक प्राप्त किया है। उन्हें आल इंडिया रैंक मे कैटगिरी रैंक में 8623 वां स्थान प्राप्त हुआ है। आपको बता दें कि ऑल इंडिया लेवल में कुल अट्ठारह लाख प्रतिभागियों में से संस्कार ने उपरोक्त स्थान हाशिल कर नवीन जिले के युवाओं को प्रेरणा दिया है। संस्कार पांडेय शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं इन्होंने हाईस्कूल की दसवीं कक्षा केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में 94.2% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं 12वी गुरुनानक पब्लिक स्कूल कोटा से 92% तथा प्रारंभिक शिक्षा वेसलियन स्कूल से नर्सरी में भी प्रथम स्थान प्राप्त किये थे।
सोशल मीडिया में उनके NEET परीक्षा परिणाम की खबर वायरल होते ही मित्रगण एवं परिजनों द्वारा शुभकामनाएं सहित बधाई देने का सिलसिला जारी है।