राजनांदगांव कलेक्टर ने ज़ारी किया आदेश, शाम 8 बजे तक खुलेगा व्यापार , राहुल सिंह सिंह बैस ने दिया नवनियुक्त कलेक्टर को धन्यवाद।
राजनांदगांव। खैरागढ़ के युवा राहुल सिंह बैस , ने बताया कि राजनांदगांव जिला सहित खैरागढ़ नगर के सभी छोटे-बड़े व्यवसायियों द्वारा लगातार मांग चल रही थी की, व्यापार की समय-सीमा में वृद्धि की जाए। जिसके अनुरूप नवनियुक्त जिला दंडाधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा जारी आज नये आदेश में सारे व्यापार एवं व्यवसाय को व्यापार करने की समय सीमा में रात्रि 8 बजे तक वृद्धि करने की अनुमति दे दी गई है, जिससे नगर के सभी व्यवसायीओं हर्ष व्याप्त है। साथ खैरागढ़ के हम सभी व्यवसायी जिला दंडाधिकारी राजनांदगांव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं
राहुल सिंह बैस ने आगे कहा कि व्यापार में समय सीमा में बढ़ोत्तरी करने से व्यवसायीओं एवं आम जनता को सुविधा होने के साथ ही व्यापार में भी काफी इजाफा होगा तथा बाजारों में भीड़ कम होगी।
दुकान का समय बदला : अब दुकानों की टाइमिंग को लेकर कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश, जानिए अब दुकानें खुलने और बंद होने का समय, शराब दुकान का भी समय हुआ निर्धारित, देखे आदेश …
राहुल सिंह बैस ने खैरागढ़ नगर के सभी व्यापारियों से अपील की है कि प्रत्येक व्यापारी एवं आम नागरिक स्वतः ही मास्क पहनें, साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए निश्चित अंतराल में हाथ धोने के साथ ही सेनेटाइज भी करे, जिससे कोरोना जैसी घातक एवं जानलेवा बीमारी से लड़ने में मदद मिल सके। सिंह जी ने आगे कहा कि स्वयं दुकानदार ,उनके कर्मचारी एवं उनके ग्राहक मास्क अवश्य ही पहनें। यदि किसी ग्राहक के पास मास्क न हों तो दुकानदार अपने ग्राहक को मास्क उपलब्ध करायें। नगर के अधिकारी लगातार कोरोना के प्रति जागरूकता के लिये बैनर, होर्डिंग्स, पोस्टर एवं सोशल मीडिया के द्वारा लगातार व्यापारियों एवं नागरिकों में जागरूकता फैला रही है।
सिंह जी ने लगातार व्यापारी हित में लिए जा रहे फैसलों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद किया है। सिंह जी ने कहा कि निश्चित ही पूरा प्रदेश कोरोना मुक्त होगा और व्यापारी वर्ग हर कदम पर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।