Advertisements
संभागायुक्त श्री महादेव कावरे संभालेंगे दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति का कमान
गोपी वर्मा
दुर्ग। दुर्ग से बड़ी खबर मिल रहा है , कि छत्तीसगढ़ राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो द्वारा डॉ.दक्षिणकर नारायण पुरुषोत्तम कुलपति के कार्यकाल समाप्ति के बाद 15 जुलाई 2023 के फलस्वरूप दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अधिनियम 2011 के अनुसार समस्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन परामर्श पर कुलाधीपति द्वारा संभागायुक्त श्री महादेव कावरे संभाग दुर्ग को उनके वर्तमान दायित्व के साथ साथ नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक अथवा अधिकतम छः माह की अवधि ,जो भी पहले हो ,कुलपति ,दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग का अतिरिक्त प्रभार में सौपा गया है ।