लॉकडाउन में धन्धा चौपट होने पर ढाबा संचालक ने बनाया था चोरी का प्लान, छड़ चोरी के कई वारदातों को दिया इसने अंजाम , जांच में लगी बेमेतरा व रायपुर की सयुंक्त पुलिस टीम के हाथ लगी अहम सुराग , सन्देही के घर पर दबिश देकर चोरी के सामानों के साथ रंगेहाथ धरपकड़ा आरोपी को , इस कार्यवाही ने ज़िला पुलिस की लॉकडाउन में बढाया अपना अलग ही कद व सम्मान
नितिन कुमार भांडेकर 9589050550
बेमेतरा:- कोरोना महामारी और ज़िलाव्यापी लॉकडाउन के बीच बेमेतरा की ज़िला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमे विगत कुछ दौर पहले ज़िले के नगर देवकर, देवरबीजा व निकटवर्ती तिल्दा क्षेत्र के बेरा व तिल्दा में अज्ञात चोरों समूह द्वारा हुए सिलसिलेवार छड़ चोरी के मामले का पूरा खुलासा हुआ है। जिसमे जानकारी के मुताबिक जांच में लगी पुलिस की टीम को खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर मिली जिसके आधार पर बेमेतरा व रायपुर की तिल्दा-नेवरा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर चोरी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही चोरी हुए कुल सामानों में ज़्यादातर की जब्ती भी पुलिस की टीम द्वारा की गयी है। लिहाजा अब पुलिस प्रशासन पर एक और सफलता का तमगा मिल गया है। क्योंकि इस कार्य के लिए पुलिस की टीम काफी जांच-पड़ताल व पूछताछ कर रही थी। जो अब पूरी तरह साफ हो गयी है। जिसकी जिले सहित छत्तीसगढ़ में खूब चर्चा भी हो रही है।
दरअसल जानकारी के मुताबिक ज़िला पुलिस को बीते 22 अप्रैल को एक मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर बेमता गाँव मे स्थित ढाबा संचालक मुकेश कुमार साहू द्वारा क्षेत्र में लगातार चोरियां कुछ महीनों से करावाया जा रहा है।जिसके आधार पर बेमेतरा पुलिस अशिक्षक दिव्यांग पटेल एवं एएसपी-विमल बैस के निर्देश पर बेमेतरा एसडीओ-राजीव शर्मा, सिटी कोतवाली टीआई-राजेश मिश्रा एवं तिल्दा-नेवरा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा, एएसआई-अरविंद शर्मा एवं अन्य स्टाफ के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर उक्त संदेही मुकेश कुमार के यहाँ दबिश दी गयी। जिसमे उक्त संदेही ने अपने चोरी के वारदातों का खुलासा करते हुए अपराध कुबूल कर लिया। जिसके बाद आरोपी के कब्जे से सभी सामानों को बरामद कर आरोपी मुकेश कुमार पिता रामस्वरूप साहू उम्र 35 साल साकिन सोनास पोस्ट खिलासराई जिला गया (बिहार) हाल हर्षित विहार कालोनी उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर को विधिवत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
लॉकडाउन पर हुई मंदी व धन्धा चौपट को बताया चोरी का प्रमुख कारण
बरहहाल पुलिस द्वारा आरोपी से चोरी के सम्बंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह पिछले व वर्तमान लॉकडाउन में धन्धा चौपट हो जाने व सालभर महामारी के चलते ढाबा के धंधे में मंदी के चलते आर्थिक समस्याओं से घिर जाने का कारण बताया , फलस्वरूप परिवार चलाने के लिए उक्त चोरी की आपराधिक वारदात को उसने अंजाम देना शुरू किया। जिसके चलते वह एक एक कर के जगह का चयन करते हुए देवरबीजा, देवकर, उमरिया चौक परपोड़ा बेरा सहित तिल्दा नेवरा के कई जगहों पर छड़ों को आधी रात पार करने की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। जिसे रात के अंधेरे में ट्रक के माध्यम से किसी तरह बेमता गाँव स्थित ढाबा के पास ढकवा कर रख दिया।जहां से हाइवे पर कुछ सामनों को बेचकर पैसा कमाया। जिसमे से कुछ पैसा घर पर ही खर्च कर डाला। वहीं कुछ सामानों को छिपा दिया था। जो अब पुलिस के सक्रियता के कारण पकड़ में आ गया है और पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है।
इन सामानों की हुई बरामदगी
दरअसल इस सम्बंध में सयुंक्त पुलिस की टीम ने आरोपी मुकेश कुमार साहू के कब्जे से कुल 28 क्विंटल छड (कीमत- करीब 83,800 रूपये) एवं ट्रैक्टर (कीमत- 5लाख रूपये) सहित कुल जुमला रकम 5 लाख 83 हजार 8 सौ रूपये जप्त कर बरामद किया गया। जिसमें थाना तिल्दा नेवरा के अपराध क्रमांक 02/2021 धारा 41 (1-4) जाफौ/379 भादवि. के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी के निशानदेही पर अन्य आरोपियों में संतुराम सिवारे पिता मान सिंह सिवारे उम्र 49 साल, साकिन घटियाकला थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से लोहा इंगाड, एंगल वजनी 1331 किग्रा (कीमत 73205रुपये), 06 नग जीआई पाईप (कीमत-12000/-रूपये), पाईलेट कच्चा आयरन वजनी 360 किग्रा.(कीमत-1080/- रूपय, 07 ड्रम में 530 लीटर डीजल जैसा पदार्थ (कीमत-46110/- रूपये), 01 ड्रम में 200 लीटर पेट्रोल जैसा पदार्थ(कीमत-18000/- रूपये), उक्त मशरूका जमा जिसकी कीमत 150395/- रूपये एवं जमा तलाशी पर मिले नगदी रकम 96000/- रूपये जुमला रकम 246395/- रूपये को जत्त कर कब्जा पुलिस लेकर असली माल दावेदार की पतातसाजी में लिया गया। जिसमें आरोपी मुकेश कुमार पिता रामस्वरूप साहू उम्र 35 साल साकिन सोनास पोस्ट खिलासराई जिला गया (बिहार) हाल हर्षित विहार कालोनी उरकुरा थाना खमतराई जिला राखमतराई जिला लॉक रायपुर को विधिवत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
लॉकडाउन पर हुई मंदी व धन्धा चौपट को बताया चोरी का प्रमुख कारण*
बरहहाल पुलिस द्वारा आरोपी से चोरी के सम्बंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह पिछले व वर्तमान लॉकडाउन में धन्धा चौपट हो जाने व सालभर महामारी के चलते ढाबा के धंधे में मंदी के चलते आर्थिक समस्याओं से घिर जाने का कारण बताया , फलस्वरूप परिवार चलाने के लिए उक्त चोरी की आपराधिक वारदात को उसने अंजाम देना शुरू किया। जिसके चलते वह एक एक कर के जगह का चयन करते हुए देवरबीजा, देवकर, उमरिया चौक परपोड़ा बेरा सहित तिल्दा नेवरा के कई जगहों पर छड़ों को आधी रात पार करने की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। जिसे रात के अंधेरे में ट्रक के माध्यम से किसी तरह बेमता गाँव स्थित ढाबा के पास ढकवा कर रख दिया।जहां से हाइवे पर कुछ सामनों को बेचकर पैसा कमाया। जिसमे से कुछ पैसा घर पर ही खर्च कर डाला। वहीं कुछ सामानों को छिपा दिया था। जो अब पुलिस के सक्रियता के कारण पकड़ में आ गया है और पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है।
*इन सामानों की हुई बरामदगी*
दरअसल इस सम्बंध में सयुंक्त पुलिस की टीम ने आरोपी मुकेश कुमार साहू के कब्जे से कुल 28 क्विंटल छड (कीमत- करीब 83,800 रूपये) एवं ट्रैक्टर (कीमत- 5लाख रूपये) सहित कुल जुमला रकम 5 लाख 83 हजार 8 सौ रूपये जप्त कर बरामद किया गया। जिसमें थाना तिल्दा नेवरा के अपराध क्रमांक 02/2021 धारा 41 (1-4) जाफौ/379 भादवि. के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी के निशानदेही पर अन्य आरोपियों में संतुराम सिवारे पिता मान सिंह सिवारे उम्र 49 साल, साकिन घटियाकला थाना बेरला जिला बेमेतरा के कब्जे से लोहा इंगाड, एंगल वजनी 1331 किग्रा (कीमत 73205रुपये), 06 नग जीआई पाईप (कीमत-12000/-रूपये), पाईलेट कच्चा आयरन वजनी 360 किग्रा.(कीमत-1080/- रूपय, 07 ड्रम में 530 लीटर डीजल जैसा पदार्थ (कीमत-46110/- रूपये), 01 ड्रम में 200 लीटर पेट्रोल जैसा पदार्थ(कीमत-18000/- रूपये), उक्त मशरूका जमा जिसकी कीमत 150395/- रूपये एवं जमा तलाशी पर मिले नगदी रकम 96000/- रूपये जुमला रकम 246395/- रूपये को जत्त कर कब्जा पुलिस लेकर असली माल दावेदार की पतातसाजी में लिया गया। जिसमें आरोपी मुकेश कुमार पिता रामस्वरूप साहू उम्र 35 साल साकिन सोनास पोस्ट खिलासराई जिला गया (बिहार) हाल हर्षित विहार कालोनी उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
चोरी का मामला नम्बर-1*
इस सम्बंध में पहला मामला बीते 22 अप्रैल को प्रार्थी नरेन्द्र वर्मा साकिन देवरबीजा थाना बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने निर्माणाधीन मकान के सामने खेत में 28 क्विंटल छड सरिया को रखा था। जिसे दिनांक 21.04.2021 को सुबह देखा तो कोई अज्ञात चोर उक्त। सरिया को चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 249/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
चोरी का दूसरा मामला*
वही अज्ञात चोरी का दूसरा मामला बीते 19 अप्रेल को प्रार्थी तुषार वर्मा साकिन बेरा चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि भवन निर्माण कार्य हेतु 10 क्विंटल सरिया खरीद कर निर्माणाधीन भवन के सामने रखा था कि दिनांक 19.04.2021 को सुबह देखा तो कोई अज्ञात चोर उक्त छाड सरिया को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 243/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
*चोरी का तीसरा मामला*
वही तीसरा मामला विगत 16 अक्टूबर 2020 को प्रार्थी डोमन लाल साहू साकिन परपोडा चौकी देवकर थाना साजा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14 अप्रेल 2020 को सरपंच द्वारा 13 क्विंटल लोहे का राड खरीदा गया था कि दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को देखा तो पंचायत भवन के चैनल गेट का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर कोई अज्ञात चोर उक्त छड सरिया को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर चौकी देवकर थाना साजा में अपराध क्रमांक 361/2020 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही में इनका रहा योगदान*
फिलहाल इस कार्यवाही एसडीओपी बेमेतरा- राजीव शर्मा के नेत़त्व में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना तिल्दा नेवरा प्रभारी शरद चंद्रा, चौकी खण्डसरा प्रभारी बी. आर. ठाकुर, चौकी देवकर प्रभारी उनि. टी. आर. कोसिमा, सउनि अरविंद शर्मा, सउनि राजेश ठाकुर, सउनि डी. एन. सिंह, प्रआर विजेन्द्र सिंह, आर रविन्द्र तिवारी, रामेश्वर माण्डले, चालक आर ज्ञानेश्वर शुक्ला, आर पुरूषोत्तम कुंभकार एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।