युवाओं, किसानों व मजदूरों के साथ है भूपेश सरकार –खुमेश रजक
नितिन कुमार भांडेकर
खैरागढ़। शहर कांग्रेश कमेटी खैरगढ़ के महामंत्री खुमेश रजक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार भूपेश सरकार किसानों, मजदूरों व युवाओं के पक्ष में निरंतर कार्य कर रही है, उससे छत्तीसगढ़ की जनता काफी खुश है, निरंतर युवाओं, मजदूरों व किसानों के लिए ढेर सारे योजनाएं निकल रही है और वह सभी सफल भी हो रहे हैं। यही कारण है की जनता लगातर भूपेश सरकार व कांग्रेस को समर्थन दे रही है। चाहे वो नगरीय निकाय चुनाव हो चाहे वो खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव हो जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद भुपेश सरकार को मिल रहा है।
जिस प्रकार खैरागढ़ को जिला बनाकर मा. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने खैरागढ़ की जनता का काफी पुराना मांग कुछ घंटों में ही पूरा कर दिखाया उससे जनता का प्यार और विश्वास और भी बढ़ गया है। निश्चित रूप से 2023 के चुनाव में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी और भुपेश बघेल जी निरंतर किसानों, युवाओं व मजदूरों के लिए काम करते रहेंगे।