मुस्लिम जमात ने निकाली तिरंगा यात्रा, नगर में गूंजा देशभक्ति के जयकारे
▪️नितिन कुमार भांडेकर―
खैरागढ़। नवघोषित खैरागढ़ जिला में मुस्लिम समाज के द्वारा शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के अदा के बाद आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में खैरागढ़ मुस्लिम जमात ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। खैरागढ़ मुस्लिम जमात के लोंगों ने जामा मस्जिद वक्फ कमेटी के सदर व नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान व जामा मस्जिद वक्फ कमेटी के सचिव व इक़रा फाउंडेशन के अध्यक्ष खलील कुरैशी व मस्जिद कमेटी के खाजांची हाजी रिजवान मेमन के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाला।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनेकों कार्यक्रम की कडी़ में आज जुम्मे के नमाज के बाद खैरागढ़ पे स्थित जामा मस्जिद से तिरंगा यात्रा निकाली गई। जहाँ राष्ट्भक्ति गीत के धुन में निकली तिरंगा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुये वापस जामा मस्जिद पहुंचकर समाप्त हुई। मुस्लिम जमात के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा जैसे ही अंबेडकर चौक पहुंची वैसे ही वहां पर नागरिक एकता मंच के द्वारा मुस्लिम समाज के तिंरंगा यात्रा का पुष्पवर्षा से व जमात के प्रमुखों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। वहीं मुस्लिम समाज द्वारा अंबेडकर चौक में फहरे तिरंगा का पुष्प से अभिवादन किया गया। इस यात्रा में जमात के साथ फारुख मेमन, कदीर कुरैशी, इदरीश खान, हाजी तनवीर मेमन, ज़फर उल्लाह खान, रियाजुद्दीन कुरैशी, हाजी इरफान मेमन, अय्युब सोलंकी, जाहिद अली, मोहम्मद मुर्तजा, याकूब सोलंकी , रिजवान सोलंकी, राजा सोलंकी, अब्दुल लतीफ खान, फारुख सोलंकी, इरशाद खान, अबरार खान, सोहेल खान, इजहार खान सहित मुस्लिम समाज के आदी लोग शामिल थे। नगर के सभी मुस्लिम समाज के व्यसायीओं द्वारा अपनी दुकानें बंद कर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए थे।