लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान पंडरिया पुलिस ने प्रवासी मज़दूरों को सकुशल घर भेजने का किया बन्दोबस्त , थाना प्रभारी का कार्यशैली क्षेत्र में बना चर्चे का विषय…..
(संकटकाल में सेवाकार्यो के साथ मानवीय व सराहनीय कार्यों की वजह से पंडरिया थाना लगातार सुर्खियों में)
मुदस्सर मोहम्मद :― (7805050007)
कवर्धा/पंडरिया:- ज़िला पुलिस प्रशासन विगत दिनों लगे ज़िलाव्यापी लॉकडाउन के परिपालन करते हुए क्षेत्र में कानून एवं अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूरी तरह से परिबद्ध है।जिसमे ज़िला पुलिस अधीक्षक-शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर समस्त थाना एवं चौकियों में अफसर जिम्मेदारीपूर्वक ड्यूटी करते नज़र आ रहे है। जिसमे इस दौरान कई पुलिस थाना के प्रभारी इस संकटकाल में प्रशासनिक सेवा के साथ मानवीय सेवा व इंसानियत की परिचय दे रहे है। जिसमे पंडरिया पुलिस के थाना प्रभारी के. के. वासनिक व उनके पूरे स्टॉफ का कार्य इन दिनों आम लोगों के लिए चर्चे का विषय बन गया है। पंडरिया की पुलिस लगातार सुबह से लेकर शाम तक कड़ी धूप में ड्यूटी करते हुए चेकपोस्टों पर आवागमन करने वालो से कड़ी पूछताछ कर रही थी। इसी दरमियान बीते दिनों यूपी के लखनऊ से निकले करीब दर्जनों की तादाद में प्रवासी मज़दूर किसी वाहन के माध्यम से मुंगेली जाने के लिए स्थानीय बस स्टैंड पर प्रतीक्षारत दिखाई दिए। जिसे थाना प्रभारी के. के. वासनिक ने ड्यूटी के दौरान देखकर जानकारी ली। ततपश्चात पंडरिया थाना के स्टॉफ के द्वारा उन लोगों के लिए निकटवर्ती मुंगेली स्थित गाँव तक शकुशल जाने का उचित इंतजाम थाना प्रभारी व उनकी पूरी टीम द्वारा व्यवस्था किया गया। जिसे अब यहाँ की आम जनता पुुलिस टीम द्वारा कीयेे इस समाजसेवी कार्य को खूब सराहा रही है।
लॉकडाउन में लोगो को गाना गाकर जागरूक कर रहे टीआई बने मिसाल:―
गौरतलब हो इससे पहले भी पंडरिया में पुलिस प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र में बिना मास्क एवं बगैर कारण घुमने वालो को सजा स्वरूप गांधी चौक पर दौड़ करवा रहे हैंं , तो कभी उठक बैठक करवाकर लोगों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने की अपील पुलिस की टीम द्वारा की जा रही है।जिसकी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर पुलिस की कार्यशैली की खूब तारीफ भी हो रही है। इसके अलावा पुलिस थाना के प्रभारी वासनिक जी शाम को दौरा कर लोगों को कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन व प्रोटोकॉल को लेकर गाने गाकर जागरूक करते हुए भी नज़र आते है। वहीं इस संकटकाल के इस भीषण दौर में वर्तमान थाना प्रभारी वासनिक जी के चलते पूरे पुलिस स्टॉफ भी बुलन्द हौसले के साथ अपनी ड्यूटी व जिम्मेदारी निभा रहे है। जिसकी खूब चर्चा इन दिनों क्षेत्र में हो रही है।। पंडरिया पुलिस की टीम पूरे जिले के प्रेरणाश्रोत बनकर उभर रही है। ऐसा आम नागरिकों का मानना है।