*Breaking News…….कोरबा के सेक्टर 05 में *दरोगा कि दबंगई” इडली बेचने वाले गरीब युवक पर……..
VIDEO : बहस करता है दो कौड़ी का सा…. , गाली भी दूंगा और मारूँगा भी। अवकाद में रह….
*DGP साहब और आई जी डांगी साहब देखिए आपके पुलिस अधिकारी को ……..ऐसे कर रहे हैं जनता के साथ बेहतर पुलिसिंग…….. इन्हें. क्या यही सीखा रहे हैं आप?*
कोरबा (बाल्को) : ― सावधान! कोरबा पुलिस गंदी-गंदी गालियां तो देती ही है, अब पीट भी सकती है। मन हुआ तो लूट भी सकती है। अगर ज्यादती के खिलाफ कुछ बाेले तो ‘चमड़ी उतारकर जूते बनवाने’ के साथ दो कौड़ी के साल…. की धमकी देती है। ये हम नहीं कह रहे, कोरबा जिले में 2 जनवरी को हुई घटना कह रही हैं। गाली देने की होड़ में प्रशासनिक अधिकारी भी भला क्यों पीछे रहें? इन सभी घटनाओं के वीडियो या ऑडियो वायरल हो गए हैं। एेसी एक घटना मंगलवार को कोरबा सिटी में भी हुई है।
कार पार्किंग के विवाद में बीच सड़क पर युवक को दिया गाली।
कोरबा के बाल्को नगर सेक्टर 05 इलाके में सड़क के मुहाने पर लगी इडली दुकान के सामने कार पार्क करने के कारण युवक ने हटाने का आग्रह क्या किया पुलिसकर्मी को गुस्सा आ गया। फिर क्या उसने इडली बेचने वाले युवक को गालि देने के साथ पिटाई करने की धमकी दे डाली। बीच सड़क पर हो रहे इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। युवक ने अधिकारी द्वारा की जा रही बत्तिमीजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
छत्तीशगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी साहब एवं बिलासपुर रेंज के नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक आई जी रतन लाल डांगी जी एक तरफ दोनो बेहतर पुलिसिंग का दावा करते हैं एवं साथ ही आम जनता की सुरक्षा , सुझाव , शिकायत , नियम , कानून की जानकारी आये दिन पत्रचार कर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर पोस्ट कर टिप्स डालते रहते हैं जो अक्सर हमें देखने एवं पढ़ने को मिलता है ।
पर ये क्या डी जी पी एवं आई जी साहब आपके अधीनस्थ पुलिस अधिकारी तो इसके विपरीत कार्य कर रहे हैं आम जनता के दिल में वर्दी के लिए प्यार और सम्मान की जगह अपने कारनामों से ख़ौफ़ पैदा कर रहे हैं। गरीब आम जनता को…. आपके अधिकारी अपने कंधों पर स्टार लगाने के बाद खुद क्या समझते हैं? इनकी दबंगई देख के तो पुलिस कम वर्दी के वेश में हिटलर लगते हैं। खैर….
पुलिस मनमानी के किस्से वैसे तो आम बात है , जहां पर अब एक और किस्सा जुड़ जाएगा , जी हाँ …… हम बात कर रहे हैं कोरबा जिला के बाल्को सिटी के कोतवाली थाना की , जहां पर पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक ने सरेआम एक 20 वर्षीय युवक सैय्यद सैफ अली खान निवाशी शांति नगर जो अपने परिवार के साथ निवास करता है। अपनी गरीबी दूर करने तथा अपने गरीब परिवार का पालन पोषण करने बाल्को सिटी के सेक्टर 05 पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने मुख्य सड़क किनारे प्रतिदिन एक छोटे से छतरीनुमा तंबू लगाकर इसके नीचे इडली डोसा का नास्ता बनाकर अपने परिवार की जीविका चलाता है।
( “दरोगा की दबंगई” ) क्या है पूरा मामला :―
बेरोजगारी के चलते उक्त युवक द्वारा रोजाना की तरह इडली डोशा का नास्ता बनाकर आमजनता को बेचकर अपने एवं परिवार के पेट की भूख को मिटा रहा था । पर कहते हैं न परेशान तो गरीब ही होते हैं और इन्हें परेशान करने वाले रशुखदार होते हैं या ओहदे वाले होते हैं।
2 जनवरी सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे की बात है । मैं और मेरी टीम कोरबा सिटी से सतरेगा जाने अपने वाहन से निकले थे। तभी हमने सोचा की नास्ता करके आगे बढ़ा जाए । आगे चौक में रुककर नास्ता करने लगे तभी सड़क किनारे एक 20 वर्षीय युवक को एक ASI द्वारा रौब दिखाते हुए काफी गाली गलौज करते सुना भीड़ इकट्ठा होते देख हम सभी वहाँ पहुंच गए जहां पर अपना आपा खो बैठे उक्त अधिकारी को उस युवक को गाली गलौज करते देखा । पूछने पर पता चला कि युवक के दुकान के सामने ASI ने अपनी चमचमाती सफेद रंग की स्कोर्पियो खड़ी कर अपने कुछ जरूरी निजी समान खरीदने चले गए। उनके वापस आने पर युवक ने बड़ी नम्रता से निवेदन किया कि ” सर कृपया आप अपनी गाड़ी दुकान के सामने से हटाकर कहीं और खड़े कर देते ” बस फिर क्या था साहब इतना सुनते ही गुस्से से आग बगुला हो गए और अपना आपा खो बैठे । बेचारे गरीब युवक को खरी खोटी सुनाते रहे । बात यहीं पर खत्म नहीं हुई साहब ने तो यहाँ तक गाली गलौज भी कर दी । और कहते हैं कि गाली भी दूंगा मारूंगा भी तुमको। दो कौड़ी के सा….. खैर…… अब पुलिस विभाग के मुखिया अवस्थी जी तथा संभाग आई जी डांगी जी ही बता पाएंगे कि उक्त युवक ने कौन सी धारा का उलंघन कर दिया जिसके कारण उक्त अधिकारी द्वारा अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया। अक्सर ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।