
NCWC ने छत्तीसगढ़ में की प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति….
नितिन कुमार भांडेकर― ( 9589050550 )
रायपुर। NCWC ने रविवार को छत्तीसगढ़ के लिए नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। नदीम मेमन को NCWC द्वारा छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। NCWC के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलविंदर मेहता द्वारा हस्ताक्षरित जारी पत्र में नदीम मेमन को छत्तीसगढ़ राज्य का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होती है।

▪️नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बने नदीम मेमन ―
नदीम मेमन नवनिर्मित जिला खैरागढ में निवाश्रित कांग्रेस पार्टी के नाशिर मेमन एवं नशिमा मेमन के सुपुत्र हैं। आपको बता दें कि युवा व्यवसायी नदीम मेमन इस क्षेत्र के काफी चर्चित युवा व्यवसायी हैं । जनाब मेमन अपने मृदु , सरल , सौम्य , स्वाभाव तथा नेकदिली के चलते हर युवाओं के दिले अजीज हैं। अपनी दरियादिली एवं निरंतर कई वर्षों से जिले में कांग्रेस पार्टी में अपनी तन मन से सक्रियता बनाये रखे हैं । साथ ही खेल प्रेमी भी हैं। इन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का जोरों शोरों से प्रचार प्रसार भी किया है। विधानसभा उपचुनाव में अपने युवा साथियों के साथ मिलकर जी तोड़ मेहनत कर निरन्तर जनसंपर्क बनाये रखा जहां पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने में इनके टीम का भी काफी योगदान रहा।
कुछ सप्ताह पूर्व नदीम मेमन एवं इनके युवा कांग्रेश के पचास युवा दल के साथियों द्वारा केंद्र में काबिज सत्ता सरकार द्वारा सोनिया गांधी एवं उनके पुत्र राहुल गांधी को ईडी के अधिकारियों द्वारा ईडी कार्यालय में जबरिया तलब किये जाने को लेकर दिल्ली में ईडी के विरुद्ध जोरदार हल्लाबोल करते हुए धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया था। जिसकी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने काफी तारीफ की थी। पार्टी के प्रति इनका समर्पण का भाव एवं सतत सक्रियता से पार्टी के आला कमान काफी संतुष्ट हुए थे।

नदीम मेमन को यह नियुक्ति पत्र नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलविंदर मेहता द्वारा आज एक पत्र जारी कर दिया गया है। मेमन को नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।
नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नदीम मेमन ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है जो मुझे प्रदेश में इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए काम करूंगा। मैं प्रत्येक गरीब असहाय एवं सभी जाति धर्म को साथ लेकर चलूंगा। मैं पार्टी के लिए संगठन , प्रदेश , जिला और प्रखंड में नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी का गठन करूंगा। नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर छत्तीसगढ़ सहित खैरागढ शहर कांग्रेस पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता गण एवं कार्यकर्ताओं सहित नगर वाशी सभी युवाओं ने बधाई दिया। स्थानीय क्षेत्र से बधाई देने वालों में यतींद्र जीत सिंह , राजा शोलाँकि , सूरज यदु, लक्की शोलँकि, राजेश्वरी अग्रवाल, आदि एवं युवक कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण ।
