नदीम मेमन के नेतृत्व में उनकी टीम कर रही है नई दिल्ली में लोकसभा का घेराव । हो सकती हैं इनकी गिरफ्तारी
नई दिल्ली। नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन अपनी टीम के साथ अंततः राजधानी नई दिल्ली दो दिवस पूर्व ही जा पहुंचे थे। पाठकों को बता दें कि जहां छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द थी वहीं नदीम मेमन ने अपनी टीम के साथ सुनियोजित तरीके से संघर्ष करते हुए अपने रास्ते में आने वाले सभी रुकावटों का सामना करते हुए खैरागढ़ से राजनांदगांव , राजनांदगांव से नागपुर , नागपुर से भोपाल , भोपाल से नई दिल्ली , तक का सफर तय किया। वहीं छत्तीसगढ़ के कई नेता हवाई यात्रा कर रहे हैं तो कई कार्यकर्ता बस किराया करके नई दिल्ली पहुंचे हैं।
नदीम मेमन से सियासत न्यूज़ ने संपर्क किया एवं खैरागढ़ से नई दिल्ली तक तय सफर के विषय में विस्तार से जानकारी ली जिस पर नदीम मेमन ने बताया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से काफी डरी हुई है जिस वजह से उन्होंने सुनियोजित तरीके से छत्तीसगढ़ से सीधे दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेन अवरुद्ध करते हुए रद्द कर दिया। जिसके बाउजूद छत्तीसगढ़ से युवा कांग्रेश के राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी जी के निर्देशन में मैं और मेरे सहयोगी कार्यकर्ताओं के द्वारा संघर्ष करते हुए समय सीमा से पूर्व ही हम सभी नई दिल्ली पहुंच गए हैं। अब हम सभी केंद्र सरकार के द्वारा क्रियान्वित गलत नीतियों एवं उनके द्वारा आम जनता के जेब में आर्थिक बोझ रूपी महंगाई के विरुद्ध, एवं विभिन्न खाद्य सामग्री पर मूल्य वृद्धि पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के द्वारा मूल्य वृद्धि के खिलाफ व्यापक रूप से राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां पर संसद से राष्ट्रपति भवन एवं प्रधान मंत्री निवास स्थल तक घेराव करने रैली निकाला जा चुका है।
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पीएम हाउस का घेराव करने का ऐलान किया था। कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। जहां पर कांग्रेसी अपनी गिरफ्तारी दे सकते हैं।
बता दें कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी के साथ लोकसभा मार्ग की सड़कों पर नेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन अपने टीम के राजा सोलंकी, सूरज देवांगन, मनोहर सेन, भूपेंद्र वर्मा, विश्वजीत सिंह, जावेद खान, राहुल दुबे , धनराज, जयंत कुमार, बाबा खान, पंकज, बिश्राम, सफाअत, अक्षय उसारे, अश्वनी के साथ रैली निकालते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।