कर्नाटक चुनाव मे कांग्रेस की जीत निश्चित – नदीम मेमन
कर्नाटक चुनाव का मोर्चा संभालने बैंगलोर पहुंचे नदीम मेमन और हरजीत सिंह
खैरागढ़। आगामी 10 मई को कर्नाटक चुनाव होना है आपको बता दे की बीते दिनों युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के नेतृत्व में नदीम मेमन और उनकी टीम को बड़ी जिम्मेदारी मिली थी । नदीम मेमन और हरजीत सिंह द्वारा चुनाव का मोर्चा संभालने पुनः कर्नाटक पहुंच चुके है । आपको बता दें खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला के कांग्रेस पार्टी में नदीम मेमन एवं हरजीत सिंह तथा उनकी टीम की गिनती सक्रिय युवा नेताओं में होती है चूंकि इनके द्वारा छत्तीसगढ़ में अपनी सक्रियता तो दिखाते ही हैं। बल्कि अन्य राज्यों में भी जाकर होने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हेतु उनके प्रचार प्रसार हेतु अपनी टीम की उपस्थिति समय समय पर दर्ज करवाते रहते हैं।
इसी सिलसिले मे आज विधानसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के साथ बैंगलोर मे चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी जी , बंटी शेल्के जी , सागरिका राव जी , लोकेश वशिष्ठ जी , छत्तीसगढ़ की और से नदीम मेमन , हरजीत सिंह एवं कांग्रेस के जाबाज़ सिपाही उपस्थित थे ।