बलदेवपुर में बेचा 7 प्लॉट
फरीद नगर भिलाई का एम डी इजरार कर बलदेव पुर में अवैध प्लाटिंग।
खैरागढ़। कृषि भूमि को किस तरह से अवैध तरीके से प्लाटिंग कर टुकड़ों में बेचा जा रहा है। इसकी बानगी देखनी है तो खैरागढ़ से 5 किलोमीटर दूर बलदेवपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा सकता है। इस ग्रामीण क्षेत्रों में खसरा नम्बर 1046 / 4 में धड़ल्ले से बिना स्वीकृति के कृषि भूमि पर प्लाटिंग की जा रही है। मीडिया को इसकी भनक ग्रामीण सूत्रों से लगी लगी जब इन क्षेत्रों में रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे लेकिन अभी भी खैरागढ़ के तमाम प्लाटिंग क्षेत्र ऐसे हैं, जिनकी जांच की जानी बाकी है।
हम आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार भिलाई फरीद नगर का एमडी इजरार खान द्वारा ग्राम बलदेवपुर के गांव में बिना स्वीकृति के प्लाटिंग कर लगभग 7 प्लाट बेच चुका है जिसका सबूत ऑनलाइन खसरा क्रमांक है। खैरागढ़ के जिला बनने के बाद वर्तमान में जमीनों के दाम आसमान छूने के साथ ही अवैध प्लाटिंग का काम भी यहां तेजी से फल फूल रहा है। वहीं बलदेवपुर पंचायत गांव इन दिनों अवैध प्लाटिंग के हॉट स्पॉट बने हुए हैं। दरअसल अवैध प्लाटिंग कर रसूखदारों को ज़मीन बेचकर अवैध प्लाटर नियम कानून की धज्जी उड़ाने में आमादा है। इन्वेस्टर ऐसे में जिला बनने के बाद इन इलाको में अपनी काली कमाई को सफेद करने इन्वेस्ट कर रहे हैं। जिसके कारण धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग होने लगी है। अवैध प्लाटिंग करने वाले बेखोफ होकर भूखंडों को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। खैरागढ़ तहसील के दूरस्थ क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग हो रही है। उन क्षेत्रों में बलदेवपुर में भी तेजी से कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग देखने केे मिल रही है। एक तरफ पर्यावरणविद् प्रशासनिक अधिकारियों से अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रशासन कार्यवाही करने के बजाए चुप्पी साधे बैठे हैं।
▪️क्या कहता है नियम :―
शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र बिना नक्शा पास कराए यदि कोई प्लाटिंग या किसी भी प्रकार का निर्माण करता है, तो वह अवैध माना जाएगा।
▪️हमारा सुझाव :―
इसके लिए लोगों को खुद भी जागरूक होना पड़ेगा कि वे बिना नक्शा पास किसी भी प्लाटिंग में जमीन न खरीदें।
▪️एमडी इजरार खान :―
मुझे पैसों की जरूरत थी इस वजह से मैंने कुछ ज़मीन बेची है। हमने जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि मैंने 7 प्लॉट अभी तक बेच चुका हूँ।