नगर के हाई प्रोफाइल वार्ड के पार्षद सुमित टांडिया कर रहे अपने निधि के राशि का सदुपयोग…..
▪️पार्षद निधि से अब लगवाया वाटर कूलिंग फ्रीजर…..
▪️कुछ सप्ताह पूर्व अपने वार्ड अंतर्गत पार्षद निधि से नगर के चौक चौराहों पे आमजन एवं राहगीरों के सुविधा हेतु बैठने लगवाया था कुर्शी।
खैरागढ़। खैरागढ़ संगीतनगरी के सबसे हाई प्रोफाइल वार्ड कहे जाने वाले वार्ड नम्बर 04 के पार्षद सुमित टांडिया द्वारा लगातार अपने वार्ड वाशियों की सुख सुविधा को ध्यान में रखकर जनहित का सतत कार्य किया जा रहा है। आपको हम बता दें कि पार्षद सुमित टांडिया जो पीआईसी के खाद्य विभाग के सभापति भी हैं जिनके द्वारा कुछ सप्ताह पूर्व में ही नया बस स्टैंड , टैक्सी स्टैंड , IKSVV मार्ग , तथा बस स्टैंड से गार्डन तक जाने वाले प्रमुख प्रमुख चौक चौराहों पर सीमेंट से बनी आकर्षक कुर्शीयों का स्थापना करवाया गया था। जिसे स्वंय रंगारोंगन करते हुए सोशल मीडिया सहित अखबारों में खबरों के माध्यम से देखा पढ़ा गया था।
नगर पालिका परिषद के सभापति टांडिया द्वारा बताया गया कि हमारे खैरागढ़ के तहसील कार्यालय , जनपद कार्यालय, विश्वविद्यालय मार्ग के प्रवेश द्वार पर आमजन को पेय जल हेतु भटकना पड़ता था। पेय जल की असुविधा इस क्षेत्र में काफी सालों से असुविधा हो रही थी। जनता की तकलीफ को मैंने महसूस किया एवं राजीव गांधी युवा मितान क्लब तथा जनपद कार्यलय के बगल में ही आज आमजन को राहत देने के उद्देश्य से मैंने प्याऊ हेतु वाटर कूलिंग फ्रीजर अपने पार्षद निधि से लगवाया हूँ। जिसका लाभ यहां आने जाने वाले ग्रामीणों , कर्मचारियों, छात्रों, तथा टैक्सी स्टैंड के भाइयों को मिलेगा। आगे भी मेरे द्वारा अपने वार्ड अंतर्गत क्षेत्रों में वार्डवासीयों की जरूरत एवं मांगों के आधार पर अपने निधि के राशि का सदुउपयोग का कार्य करता रहूँगा।
उद्घाटन समारोह में नगरपालिका के अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा , उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार , आरआई राजेश तिवारी, मनोज शुक्ला, पार्षद दिलीप लहरे, दीपक देवांगन, मायाराम पटेल , नाशिर नाशिमा बेगम , किरण झा , पुरूषोत्तम वर्मा, समीर कुरैशी , रतन सिंघी , सहित नगरपालिका खैरागढ के पार्षद एवं कर्मचारी सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी उपस्थीत थे।