नवनियुक्त जिला केसीजी में IPS अंकिता शर्मा के आते ही नदीम मेमन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत।
खैरागढ़। खैरागढ़ सहित इस विधानसभा के हर युवाओं के दिले-अजीज भाई नदीम मेमन ऐसी शख्शियत हैं जो इस विधानसभा में किसी के परिचय के मोहताज नहीं हैं। आपको बता दें कि नदीम भाई वर्तमान में केसीजी जिला युवक कांग्रेश अध्यक्ष के पद हेतु प्रत्यासी के रूप में प्रबल दावेदार भी हैं । नदीम मेमन सभी वर्ग के लोगों के चहेते हैं , क्योंकि इनके द्वारा समय समय पर युवाओं हेतु विभिन्न तरह के आयोजन एवं सहायता का कार्य करते ही रहते हैं। चाहे वह छोटा हो या बड़ा हो, ये सभी का आदर एवं सम्मान करते हैं।
इनकी सादगी का ऐसा ही एक उदाहरण हमें आज देखने को मिला जब नवनियुक्त जिला खैरागढ़, छुईखदान , गंडई में बतौर पुलिस ओएसडी, आईपीएस अंकिता शर्मा का आज जिले में आगमन हुवा तो उनका स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ देकर भेंट किया।
पाठकों को बता दें कि नए जिले की घोषणा के बाद से समस्त विभागीय मुख्यालयों के स्थापना कार्य योजना सबंधी हेतु बतौर ओएसडी पदस्थ कर दिया गया है। सिविल एवं पुलिस विभाग के लिए ओएसडी हेतु आईएएस एवं आईपीएस अधिकारीयों की नियुक्ति नवनियुक्त जिला केसीजी जिला में की गयी है।