अवैध प्लॉटिंग मामले में निश्चल जैन को मिला क्लीनचिट…
खैरागढ़। नगर में अपनी काबिलीयत एवं मेहनत तथा लगन के बलबूते पर सोने चांदी के कारोबार में सफलता के कदम चूमने वाले युवा ज्वेलर्स निश्चल जैन को अंततः अवैध प्लॉटिंग के मामले में क्लीनचिट दे दिया गया है। आपको बता दें कि काफ़ी कम उम्र में ही समाज एवं नगर में मान सम्मान प्राप्त करने वाले युवा व्यवसायी को बदनाम करने के नियत से सप्ताह भर से साज़िश के तहत आये दिन समाचार पत्रों एवं न्यूज़ पोर्टलों के माध्यम से उलूल जुलूल तथ्यों के आधार पर बेबुनियाद व्यर्थ ही मिथ्या आरोप लगा कर अवैध प्लॉटिंग किये जाने की ख़बर प्रकाशन किया जा रहा था। जिस पर नगर पालिका खैरागढ़ के द्वारा नोटिस जारी कर दस्तावेज की मांग करते हुए जवाब प्रस्तुत करने कहा गया था।
आये दिन नगर में खबरों के माध्यम से अवैध प्लॉटिंग किये जाने की खबर हमें पढ़ने एवं देखने को मिल रहा था जिसमें अधिकांश भू स्वामी का नाम जबर्दस्ती प्रकाशन किया जा रहा था। जिनके नाम पर कोई भी ज़मीन नहीं है या है भी तो उनके द्वारा कोई ज़मीन प्लॉटिंग नहीं किया गया है। प्रशासन के नुमाइंदों के द्वारा बिना तफ्तीश किये नोटिस जारी किया गया। साथ ही मीडिया को नोटिस जारी करने एवं एफआईआर हेतु प्रतिवेदन पेश करने की बात भी बताई गई। इधर खैरागढ थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने सियासत राजनीति को बताया की हमारे पास अवैध प्लॉटिंग किये जाने के सबन्ध में नगरपालिका सीएमओ के द्वारा प्रतिवेदन आया है जिसमें कुछ दस्तावेज अपूर्ण थी। जिसे पूर्ण करने पत्र लिखा गया है। फिलहाल अभी किसी पर भी अपराध दर्ज नहीं किया गया है। नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार द्वारा एक कथित न्यूज पोर्टल को जानकरी दिया गया कि निश्चल जैन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई प्लॉटिंग नहीं किया गया है।
खैर…. हमारा मानना है कि अगर मैंने कोई ज़मीन खरीदी है और यदि वह ढलान हो , उभड़ खाबड़ हो तो, ऐसे परिस्थिति में क्या मैं उसे समतल भी न करूं । यदि मैं उसे समतल करवाता हूँ तो क्या मैं गलत कृत्य को अंजाम दे रहा हूँ। खैर.. ये तो हमारे बुद्धजीवियों की अपनी अपनी सोच है जो बेगुनाह युवा व्यवसायी को बेवजह अवैध प्लॉटिंग के मामले में घसीट दिए। अब जब खैरागढ के सीएमओ द्वारा यह पुष्टि कर दीया गया है कि इनके द्वारा कोई अवैध प्लॉटिंग नहीं किया गया है। उसके बाउजूद कई हमारे कलमवीर नकारात्मक खबर बनाकर हमारे नगर के समझदार आमजनता के बीच वह वाही बंटोरने हेतु अभी भी मिर्च मसाला डालकर परोस रहे हैं। अब देखना यह है कि जिसने असल में प्लॉटिंग की है उस पर पालिका क्या कार्यवाही करता है।