सियासत

ब्रेकिंग न्यूज़
काम चालू करने के लिए 15000 फोटो खींचने का 5 000 रुपया नहीं देने पर फाइल में खामियां निकलते हैं4 गए जेल ,खैरागढ़ । आदिवासी युवक की मौत में आया नया मोड़ ,07 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा एवं सर्जिकल मेगा शिविर……कोरोना के बाद शासन के आदेशानुसार करवाई गई विश्वविद्यालय की ग्रेडिंगराजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेंडीमाइजेशनखैरागढ़ कलेक्टर कार्यालय की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक……चोर गिरोह से चोरी का जेवर खरीदने के आरोप में गिरफ्तार हुवा जिले का नगर सेठ गौतम जैन……जिला भाजपा केसीजी अध्यक्ष घम्मन साहू ने प्रदेश सरकार के बजट को स्वर्णिम बतायाखैरागढ़ विश्वविद्यालय की शोधार्थी रीना गौतम को मिली पीएचडी की उपाधि▪️चुनावी मझधार कौन कराएगा पार, जीत की नैय्या कौन बनेगा खेवैया….नाकामी छिपाने विधायक ले रही लोधी समाज का नाम- हरप्रसाद वर्मासंभागायुक्त श्री महादेव कावरे संभालेंगे दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति का कमानव्यंग्य― माननीय महोदया के संरक्षण में हो रही भ्रष्टाचार की नई नई लीला…रंग बदलने में नेताओं ने गिरगिट को भी पीछे छोड़ा..…कर्नाटक चुनाव मे कांग्रेस की जीत निश्चित – नदीम मेमनDamandeep Singh की ‘Traffic Tail’ बनी इंडिया की बेस्ट डिजिटल हबअजय मंडावी: उम्दा कलाकार, बेहतर मनुष्यखैरागढ़ की सियासत का धाकड़ बीजेपी नेता, जब जब चुनावी मैदान में उतरे, तब तब इन्होंने गाढ़े हैं सिर्फ अपने जीत के ही झंडे……एमडी इजरार खान बेच रहा प्लॉट ,एमडी इजरार कर कर रहा अवैध प्लॉटिंगBreaking News…. अनिमेष सिंह बने राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक बने…केसीजी शराब दुकान के सुपरवाईजरों की थाने में हुई शिकायत….RTI के तहत सूचना मांगी तो मांग लिए लगभग 51 हजार…️नीट परीक्षा पास होने पर नवगठित जिला केसीजी में खुशी की लहर ।केसला में संसदीय सचिव शकुन्तला साहू की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवसअभिलेख सिंह बने केसीजी जिला के लिपिक संघ के जिला अध्यक्ष।C M से 68 बन्धक मजदूर ने मांगी मददमैंडम जी नराज हैं , आप मिलने नहीं आ रहे हैं। क्या बात है……… मैडम से ज्यादा श्रीमान के धौंश चल रहे हैं।▪️आजादी का अमृत महोत्सव में रैंप पर दिखा विणा शेन्द्रे का जलवा।Veena Sendre dazzles the ramp with her presence as the show..खैरागढ़ की राजनीति में चमकता सितारा कपिनाथ महोबिया।वरिष्ठ पत्रकार यतेंद्रजीत सिंह बने खाद्य आपूर्ति विभाग के खैरागढ़ विधायक प्रतिनिधिमुस्लिम जमात ने निकाली तिरंगा यात्रा, नगर में गूंजा देशभक्ति के जयकारेनगर पालिका खैरागढ़ के संयोजन में वार्डों में आज 7000 तिरंगा झंडा वितरणनायब तहसीलदार मनीषा देवांगन का नियम विपरीत नायाब मौखिक आदेश , अपने ही कर्मचारियों के लिए बन रहा आफ़त।नदीम मेमन के नेतृत्व में उनकी टीम कर रही है नई दिल्ली में लोकसभा का घेराव । हो सकती हैं इनकी गिरफ्तारीनेशनल कांग्रेस वर्कर कमेटी के छ. ग. प्रदेश अध्यक्ष बने नदीम मेमन ―अभिलेख सिंह बने लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्षमेरा आइडिया कुछ ज्यादा हिरो पंथी लगा क्या आप लोगों को… कैसे?खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा का आमंत्रण पत्र में नाम नहींभारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृण करने एकजुटता जरूरी है- पांडेयभारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एकजुट होने की जरूरत है ― प्रकाशपुंज पांडेयचाचा बोले कद्दू कटेगा तो सब में बटेगा : व्यंग्यव्यंग्य : जब बिजली गुल हुई थी ……देखो ऐसा है दरियादिल भूपेश बघेल, विधायक की अनुशंसा पर दिया तीन लाख का धनादेशtraffic tailसट्टा पट्टी लिखते दुर्गा मंच के सामने से आहूजा को किया गिरफ्तारसमझाइस ― अब बेचोगे तो लगेगा जुर्मानाइकरा फाउडेंशन ने निशुल्क पुस्तक का किया छात्रों को वितरण..आख़िर क्यों चर्चे में है ये पार्षद….वर्तमान माहौल की चकाचौंध ने युवकों को बना दिया अपराधी- पांडेयठेकेदार का प्यार अभियंता सेअवैध प्लॉटिंग मामले में निश्चल जैन को मिला क्लीनचिटचमचों की दुनियाखैरागढ़। खैरागढ़ निरीक्षक निलेश पांडेय को मिला “कॉफ ऑफ द मंथ” …..खैरागढ़। किसान की शिकायत पर जारी हुवा कांति कृषि केंद्र को नोटिस..व्यंग्य : मोहतरमा बदनाम हो गई , भ्रस्टाचार के चर्चे शहर में आम हो गई।खैरागढ़। ईलाज के लिए तड़प रही गौधन..पशु चिकित्सक नदारदकुर्शी के लिए कुछ भी करूँगा…..युवाओं , किसानों व मजदूरों के साथ है भूपेश सरकार- खुमेश रजकनदीम मेमन ने ही आयोजित करवाया था क्रिकेट मैचखैरागढ़। गुलशन तिवारी भी कर रहे केसीजी जिला अध्यक्ष की दावेदारीपुलिस ओएसडी आईपीएस अंकिता शर्मा का किया स्वागतआईपीएस अंकिता शर्मा का पुष्पगुच्छ भेंट कर नदीम ने किया स्वागत….विधानसभा अध्यक्ष करेंगे खैरागढ़ महोत्सव का समापन….नीलेश..राज्य का बजट निराशाजनक, आंदोलन कर रहे कर्मचारियों की अनदेखी।Breaking news.. सावधान अभिषेक रेस्टारेंट से सोच समझकर खरीदे खाद्य सामग्री।खेल: खैरागढ़ में रंग लाई नदीम मेमन और उनकी टीम की मेहनत….खैरागढ़। विक्रांत सिंह का वर्चस्व है कायम। कार्यकर्ताओं के दम पर जीत रहे चुनावखैरागढ़। सियासती ताज के असल सरताज…सियासत की कलम सेव्यंग्य: काम चाहिए तो,15 परशेन्ट कमीशन तो देना पड़ेगा…..व्यंग्य: नल वाली मैडम मचा रखी है नौटँकी, कर रखी है अपने पलकें बन्द ।आलोचना…. नगर में कांग्रेसी साइकिल बांटते रह गए उधर भाजपाई सभापति के पद पर कब्जा कर बैठे।Breaking news… खैरागढ़ भाजपा नेता विकेश गुप्ता सट्टा लिखते हुए गिरफ्तार….बड़ी ख़बर…. खैरागढ़ भाजपा नेता विक्रांत सिंह को मिली अग्रिम जमानत….व्यंगदृष्टि आईना― व्यंग्यकार बाबू लगा नेतागिरी का चस्का, चले टिकट खरीदने….व्यंग्य :― नगर में पार्टी की प्रचार कर रही नाचा पार्टी से सदमें में है आमा-भांटा की पार्टी….ब्रेकिंग खबर… खैरागढ़ विश्वविद्यालय के कार्य परिषद में प्रो.तिवारी की नियुक्ति…राजभवन से पत्र जारी।ब्रेकिंग ख़बर… पांडादाह जनपद सदस्य श्रीमती अरुणा राजू सिंह ने दी क्षेत्र वाशियों को लाखों की सौगात….ब्रेकिंग खबर… पदमा सिंह ने किया मां नर्मदा की पूजा अर्चना… नर्मदा मैय्या से लिया आशीर्वाद।Breaking News… कोमल जंघेल ने श्रेया वर्मा को दी शुभकामनाएं…Breaking News… खैरागढ़: केंद्र सरकार ने बजट के नाम पर फिर बजा दिया झुनझुना…उत्तम सिंह ठाकुरराजस्थान/सिरोही ―महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर नेहरुयुवा ने निकाला शांति मार्चBreaking News…खैरागढ़: भाजपा समर्थित सरपंच आखिर क्यों पदमा देवी का कर रहे हैं समर्थनखैरागढ़। पदमा देवी सिंह को मिला खैरागढ़ के 8 पार्षदों सहित 70 सरपंचों का समर्थनपदमा देवी सिंह की वापसी को किसी दुराग्रह से जोड़ना उचित नहीं है….खैरागढ़। खैरागढ़ सियासत के गलियारों पर चिंतन-मंथनखैरागढ़: सियासती शिकस्त फिर भी नाक ऊंची…..Breaking News… विक्रांत सिंह की अनुपस्थिति में भाजपा का हर एक कार्यकर्ता विक्रांत सिंह बनकर किया है कार्य ।भूपेश बघेल पर जब भी हुवा FIR उसका गिरा है सरकार… नवाज खानBreaking ….खैरागढ़ नगर पालिका दिखी …अतिक्रमण कारियों पर एक्शन मोड में….Breaking News… बेवजह न निकले घर से… एसडीओपी एवं एसडीएम खैरागढ़ ने की अपील ।Breaking…. नवाज खान की अचूक रणनीति एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत ……ब्रेकिंग खबर…. मेरी भी जान को खतरा की आशंका है। पति की तरह मेरी भी हो सकती है रहस्यमयी ढंग से हत्या : विभा सिंह ( दिवंगत देवव्रत सिंह की पत्नी)ब्रेकिंग न्यूज़… रायपुर: 23 को जुटेंगे फिल्मी सितारे.…कुल का दीपक ने दिखा दी अपनी प्रतिभा…….Breaking news…खैरागढ़…बीजेपी के हो सकते हैं, ये शेष संभावित प्रातयासी,Big breaking news….नाशिमा नाशिर मेमन, वार्ड नम्बर 07 में वार्ड वाशियों की पसंदBreaking News… पांडादाह के सुने मकान में अनजान व्यक्ति ने परिवार की संपत्ति बताकर जड़ा ताला , कर दिया दीवाल पर चस्पाBreaking News… दिवंगत राजा देवव्रत सिंह के निधन पश्चात भी दिखाई दे रही आम जनता के प्रति सजगताव्यंग्यबाण : पैसा बोलता है , आनन्दित गीत के साथ….व्यंग्य बाण : सड़क पर नेता उतर चुके हैं।अलोचनात्मक व्यंग्यबाण : नगर की सड़क देखकर जनप्रतिनिधियों को शर्म नहीं आती।ब्रेकिंग…. खैरागढ़ : एक को जेल दूसरे को खुली छूट।व्यंग्य : मौसमी धान के आगमन के बाद अब खुजलाते हुए जिमीकन्द का मार्केट में बिनमौसम आगमन करवा दिया चमचों ने।व्यंग्य :: ― नगर में पब्लिसिटी पाने , लाला ने चली अपनी चाल। बैठ गए सड़क किनारे , तान दिया तंबू और पंडाल।।व्यंग्य : राजनीति के बाजार में विज्ञापन मोह के साथ नए प्रोडक्ट की नगर में लांचिंग।संपादकीय : क्या विपक्ष को घेरने नगर में सत्तापक्ष की बड़ी उत्तम… साजिश है?Big Breaking News …. सिंघल इस्पात में हुई फर्जी जनसुनवाई..Breaking News … E पेपर सियासत राजनीति 19 जुलाई 2021Big Breaking….. डोंगरगढ़ : लापता व्यवसायी का चार दिनों बाद मिला शव , हत्या की की जा रही आशंकाBreaking News…. कांग्रेस के नवनियुक्त मानिक ने दिया इस्तीफा.. कहा मेरी आस्था भाजपा के साथ……ख़बर……कलेक्टर ने जारी किया आदेश….. 8 बजे तक खुला रहेगा अब व्यापार : राहुल सिंह बैस ने जताया आभार।बढ़ते पैट्रोल के दाम जिला काँग्रेश महामंत्री श्रीमती मेमन द्वारा धरना प्रदर्शन पर सियायत राजनीति की कलम से पड़िये…………..भाजपा के इस नेता पर मृतक के पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप……! जिसके बाद करण बाल्मिकी आत्महत्या मामले में सुलग रहे कई सवालात……..आलोचना : ― सत्य छिपता नहीं ,एक दिन छप जाता है।खबर जरा हटके…….इन्सानों में अभी भी इंसानियत जिंदा है… ग्राम के इस दंपत्ति ने आख़िर क्या किया , जिसकी हो रही ग्राम में चर्चा।Breaking News… आज लांच होगी DRDO कोरोना दवा, 10 हजार डोज तैयार……व्यंग्यबाण सामाजिक बुराइयों पर… अक्षत तृतीया के अवसर पर निश्चल आशीष प्रेम बरसा गया बेवजह खाखी पर……..व्यंग्यबाण …. खैरागढ़ मंडल भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मेरी कलम से।व्यंग्यबाण….. आप सबसे निवेदन ऐसे ही करते रहिए सियासत माननीयों।एक शख्स ऐसा भी है नगर में जिनके बारे में आप सभी को जानना जरूरी है……….अंतागढ़ व्यवसायी मनीष ठक्कर द्वारा दिया गया भाप मशीन, ― गुंडरदेही T.I. रोहित मालेकर ने दिव्यांग एवं कमजोर तबके के ग्रामीणों को बांटी….ब्रेकिंग ख़बर…… कोरोना संक्रमण से एक बंदि की मौत के बाद, सलौनी उपजेल में अचानक पहुंची खैरागढ़ SDM और SDOP तथा BMO“चांद पर प्लाट” (हास्य व्यंग्य लघुकथा)व्यंग्य सियार को बिना चखे अंगूर खट्टे लगते हैं (अंकित चोपड़ा)लाकडाउन में ढाबा संचालक आर्थिक तंगी के चलते कर रहा था लाखों रुपये की समान की चोरी… पढ़िए पूरी खबरलॉकडाउन के चलते ढाबा संचालक कर रहा था लाखों की समान चोरी , पुलिस ने की फिल्मी स्टाइल में आरोपी की धरपकड़। पढ़िए पूरी खबर…..ब्रेकिंग….. लकडाउन में पंडरिया पुलिस प्रवासी मजदूरों को सकुशल घर भेजने का कर रही बंदोबस्त……. आमजन में इनकी कार्यशैली है चर्चे पे।मेडिकल स्टोर्स (कैमिस्ट) कोरोना काल में ये भी हैं रियल हीरो….. सियासत राजनीति दिल से करता है सलाम।व्यंग्य बाण ……. बेमतलबफीवर का डोज पाने मची होड़ , हजारों में बेचने सफ़ेदपोश कर रहे मेहनत जी तोड़ ।व्यंग्य संवेदना….. फेंकूओं की बस्ती में लपेटुओं की फ़ौज।Big Breaking……. खैरागढ़ । खैरागढ़ का नामचीन व्यवसायी चला रहा था, जुवां का फड़। संपूर्ण लाकडॉन में धारा 144 का उलंघन कर धनेली खार में चल रहा था था लाखों का जुवां । 52 पत्ती पर लग रहे थे लाखों रुपये के दांव….लाकडॉन……आखिरकार राजनांदगांव में 10 अप्रैल से संपूर्ण लॉकडाउन…कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला, दुर्ग और रायपुर की तर्ज पर रानांदगांव में भी पाबन्दी , जानिए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा:―*Breaking News…. खैरागढ़ भाजपाई ग्रसित है , काँग्रेशी जिला प्रवक्ता अनुराग तुर्रे फ़ोबिया से……..Big Breaking news……. जिला पंचायत भाजपा के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह कर रहे हैं षड्यंत्र , सच जानकर भी उल्टा राजनीतिक स्टन्ट अपनाकर बना रहे हैं प्रशासन पर दबाव ।Breaking news ……DGP डीएम अवस्थी साहब के फटकार लागने के बाद भी नहीं सुधरी राजनांदगांव पुलिस अधिकारी…….Big Breaking News…. डोंगरगढ़ काँग्रेशी विधायक प्रतिनिधि घुमका क्षेत्र गीता लाल वर्मा पर हुवा अपराध दर्ज…..व्यंग्यात्मक ख़बर…. डंडा शरण का भण्डाफोड़ने इंद्रदेव ने भांडेकर को किया नियुक्त ……… सूरज की अर्जी , नहीं है फर्जी……नितिन भांडेकरब्रेकिंग खबर …… दरोगा की दबंगई …. DGP अवस्थी साहब एवं डांगी IG साहब जरा देखिए आपके दरोगा के दादागिरी………Breaking News… खैरागढ़ : पालिका द्वारा संशोधित जारी निविदा प्लेसमेंट टेंडर में आखिर किसे प्रमोट करना चाहती है सी एम ओ । अनिवार्यता की अपने नियम……Big…. Breaking News…..खैरागढ़ । करोड़ों के जल आवर्धन कार्य में हो रही भ्रष्टाचार —– जफर उल्लाह खान ( मीडिया संयोजक व कोषाध्यक्ष शहर कांग्रेश कमेटी खैरागढ़।Big Breaking News…….सरपंच पद का दुरुपयोग करने पर ग्राम पंचायत पांडादाह के सरपंच मनोरमा यदु को भेजी गई धारा 40 के तहत नोटिस।…..“बदलाव का सियासत” ” राजा सोलंकी” :― नगरपालिका उपाध्यक्ष का वीडियो वायरल कर रातों रात ख्याति प्राप्त करने वाला युवा नेता ………….. अब वार्ड 18 की जनता बदलाव चाहती है।खैरागढ़ नगर पालिका परिषद का एक और कारनामा चहेते ठेकेदारों को टेंडर देने पोर्टल कर रखा है बन्द…… किसकी है गलतीउपवनमण्डल कटघोरा के एस डी ओ प्रहलाद यादव का तगड़ा पहुंच….। तत्कालीन रेंजर रहने के दौरान किये गए भ्रष्टाचार का जांच रिपोर्ट सी सी एफ व पी सी एफ को महीने पूर्व भेजे जाने के बाद भी जमें हैं। अंगद के पांव की तरह,दस फीसदी कमीशन से काम नहीं तो बिस फीसदी की मांग प्रमं आदर्श ग्राम योजना के 40 लाख के काम में गड़ी नजरDGP साहब ने की पुलिस अधीक्षक से फोन पर बातठेकेदारी भी एक कला हैजात पात न पूछो बाबाजी कीनितिन भांडेकर की कलम ✍️

अवैध प्लॉटिंग मामले में निश्चल जैन को मिला क्लीनचिट

Total Page Visits: 1611
Advertisements

अवैध प्लॉटिंग मामले में निश्चल जैन को मिला क्लीनचिट…

खैरागढ़। नगर में अपनी काबिलीयत एवं मेहनत तथा लगन के बलबूते पर सोने चांदी के कारोबार में सफलता के कदम चूमने वाले युवा ज्वेलर्स निश्चल जैन को अंततः अवैध प्लॉटिंग के मामले में क्लीनचिट दे दिया गया है। आपको बता दें कि काफ़ी कम उम्र में ही समाज एवं नगर में मान सम्मान प्राप्त करने वाले युवा व्यवसायी को बदनाम करने के नियत से सप्ताह भर से साज़िश के तहत आये दिन समाचार पत्रों एवं न्यूज़ पोर्टलों के माध्यम से उलूल जुलूल तथ्यों के आधार पर बेबुनियाद व्यर्थ ही मिथ्या आरोप लगा कर अवैध प्लॉटिंग किये जाने की ख़बर प्रकाशन किया जा रहा था। जिस पर नगर पालिका खैरागढ़ के द्वारा नोटिस जारी कर दस्तावेज की मांग करते हुए जवाब प्रस्तुत करने कहा गया था।

आये दिन नगर में खबरों के माध्यम से अवैध प्लॉटिंग किये जाने की खबर हमें पढ़ने एवं देखने को मिल रहा था जिसमें अधिकांश भू स्वामी का नाम जबर्दस्ती प्रकाशन किया जा रहा था। जिनके नाम पर कोई भी ज़मीन नहीं है या है भी तो उनके द्वारा कोई ज़मीन प्लॉटिंग नहीं किया गया है। प्रशासन के नुमाइंदों के द्वारा बिना तफ्तीश किये नोटिस जारी किया गया। साथ ही मीडिया को नोटिस जारी करने एवं एफआईआर हेतु प्रतिवेदन पेश करने की बात भी बताई गई। इधर खैरागढ थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने सियासत राजनीति को बताया की हमारे पास अवैध प्लॉटिंग किये जाने के सबन्ध में नगरपालिका सीएमओ के द्वारा प्रतिवेदन आया है जिसमें कुछ दस्तावेज अपूर्ण थी। जिसे पूर्ण करने पत्र लिखा गया है। फिलहाल अभी किसी पर भी अपराध दर्ज नहीं किया गया है। नगर पालिका सीएमओ सूरज सिदार द्वारा एक कथित न्यूज पोर्टल को जानकरी दिया गया कि निश्चल जैन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई प्लॉटिंग नहीं किया गया है।

खैर…. हमारा मानना है कि अगर मैंने कोई ज़मीन खरीदी है और यदि वह ढलान हो , उभड़ खाबड़ हो तो, ऐसे परिस्थिति में क्या मैं उसे समतल भी न करूं । यदि मैं उसे समतल करवाता हूँ तो क्या मैं गलत कृत्य को अंजाम दे रहा हूँ। खैर.. ये तो हमारे बुद्धजीवियों की अपनी अपनी सोच है जो बेगुनाह युवा व्यवसायी को बेवजह अवैध प्लॉटिंग के मामले में घसीट दिए। अब जब खैरागढ के सीएमओ द्वारा यह पुष्टि कर दीया गया है कि इनके द्वारा कोई अवैध प्लॉटिंग नहीं किया गया है। उसके बाउजूद कई हमारे कलमवीर नकारात्मक खबर बनाकर हमारे नगर के समझदार आमजनता के बीच वह वाही बंटोरने हेतु अभी भी मिर्च मसाला डालकर परोस रहे हैं। अब देखना यह है कि जिसने असल में प्लॉटिंग की है उस पर पालिका क्या कार्यवाही करता है।

Share post -

Advertisements