
अभिलेख सिंह बने केसीजी जिला के लिपिक संघ के जिला अध्यक्ष।
नितिन कुमार भांडेकर― (9589050550 )
खैरागढ़/छुईखदान/गंडई (KCG)। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग लिपिक संघ के प्रांताध्यक्ष ललित भाण्डे द्वारा नवीन जिला केसीजी के स्कूल शिक्षा विभाग के जिला अध्यक्ष के पद पर एक सप्ताह पूर्व ही आदेश जारी कर दिया गया था। यह निर्णय वरिष्ठ साथियों के सलाह उपरांत लिया गया था । जिसके अनुसार श्री अभिलेख सिंह सहायक ग्रेड 2 स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुईखदान को नवीन जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई का जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। प्रांताध्यक्ष ने 15 दिवस के भीतर नवीन जिला केसीजी में नव कार्यकारिणी का गठन करने का आदेश दिया है। जो आदेश तत्काल प्रभावित होगा।
जिला अध्यक्ष बननेे के बाद अभिलेख सिंह ने कहा है कि उन्हें तहसील अध्यक्ष के पद के बाद अब जिला अध्यक्ष के पद की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है । जिसका निर्वहन वरिष्ठों के मार्गदर्शन में पूरी तरह से ईमानदारी के साथ मैं करूँगा। प्रांताध्यक्ष के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा एवं यथा संभव 15 दिवस के पूर्व ही जिला कार्यकारिणी की गठन कर लिया जाएगा। मेरा उद्देश्य संघ के सभी कर्मचारियों के हित में काम करना होगा। उन्होंने सभी से उनके कार्य के दौरान सहयोग करने की अपील की है।