Search
Close this search box.

युवराज के पापा को नहीं भाई बजट से 10 गुना कमाने वाली सुपरहिट फिल्म, जिगर हिलाने वाली इस मूवी को बताया ‘वाहियात’

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Yuvraj Singh father yograj singh

Image Source : INSTAGRAM
योगराज सिंह और युवराज सिंह के साथ फिल्म का एक सीन।

भारतीय क्रिकेट टीम को कई बार जीत दिलाने वाले धाकड़ रिटायर्ड बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने अटपटे बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके बयान अक्सर लोगों को हैरत में डाल देते हैं। योगराज सिंह ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों के बारे में अपने विचार साझा किए। खास तौर पर आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के बारे में उन्होंने एक ऐसी टिप्पणी की, जो आपको आहत भी कर सकती है। उन्होंने फिल्म को ‘वाहियात’ बताया और इस फिल्म को देखने के मामले पर कड़ी आपत्ति भी जाहिर की। उन्होंने साफ कहा कि वो ऐसी फिल्में नहीं देखते हैं।

फिल्म ने की थी अच्छी कमाई

यूट्यूबर समदिश भाटिया के साथ बातचीत में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बच्चों की परवरिश पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘बच्चा वह बनेगा जो बाप कहेगा।’ वो इस बात पर जोर देते नजर आए कि बच्चे के विकास पर पिता का प्रभाव होना चाहिए। जब फिल्म तारे ‘जमीन पर’ का जिक्र किया गया तो योगराज ने अपनी असहमति व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह बड़ी ही वाहियात फिल्म है। मैं ऐसी पिक्चर नहीं देखता।’ फिलहाल जिस फिल्म को योगराज ने वाहियात बताया उसे देशभर के लोगों का प्यार मिला है। इस फिल्म को सिर्फ 12 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फिल्म ने लगभग 10 गुना कमाई करते हुए दुनिया भर में लगभग 99 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसे आमिर खान की सबसे शानदार फिल्मों में गिना जाता है। 

कैसी थी फिल्म की कहानी

ये तो बात हो गई कमाई की, लेकिन फिल्म की कहानी भी लोगों के दिल में उतर गई थी। फिल्म ने लोगों को इमोशनल किया और एक ऐसे मर्ज के बारे में बताया जिसके बारे में लोग अनजान थे। आमिर खान द्वारा निर्देशित साल 2007 की ड्रामा फिल्म ‘तारे जमीन पर’ 8 वर्षीय ईशान अवस्थी की मार्मिक कहानी बताती है, जो डिस्लेक्सिया से जूझ रहा है। फिल्म स्कूल और घर में उसकी कठिनाइयों को दर्शाती है। बच्चे के माता-पिता उसे एक बोर्डिंग स्कूल में डाल देते हैं। वहां उसकी मुलाकात एक आर्ट टीचर से होती है, जो ईशान की छिपी हुई प्रतिभा को निखारता है। उसे आगे बढ़ने में मदद करता है। यह फिल्म बच्चों को हर हाल में अपनाने के महत्व पर प्रकाश डालती है। स्ट्रॉन्ग मैसेज देने वाली इस फिल्म की काफी तारीफें हुईं। 

फिल्म में नजर आए थे ये सितारे

फिल्म को रिलीज हुई भले ही 17 साल हो गए हों, लेकिन ये आज के कॉन्टेक्स्ट में भी सटीक बैठती है। फिल्म दर्शील सफारी ने बच्चे ईशान का किरदार निभाया था। आमिर खान टीचर के रोल में नजर आए थे। एक्ट्रेस टिसका चोपड़ा ने मां का रोल अदा किया था। फिलहाल योगराज को इस फिल्म की कहानी क्यों पसंद नहीं आई, इसके बारे में उन्होंने विस्तार से नहीं बताया है।

Latest Bollywood News

Source link

Siyashat
Author: Siyashat

Leave a Comment

और पढ़ें