Search
Close this search box.

विदेशी श्रद्धालुओं पर भी छाया महाकुंभ का खुमार, भजन गाती हुई महिलाओं का Video हो रहा वायरल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Screen Grab

Image Source : ANI
भजन गाती हुई दिखी विदेशी महिलाएं

महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है और इसके लिए प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं। 144 साल बाद लगे इस पवित्र महाकुंभ में देश भर से तो श्रद्धालु आ ही रहे हैं, उनके अलावा विदेशों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जैसा की आपको पता है 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक समाप्त होगा और इसमें कई करोड़ लोग शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर महाकुंभ के कई वीडियो और फोटो भी वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ विदेशी महिला श्रद्धालु भजन गाते हुए नजर आ रही हैं।

विदेशी महिलाओं ने गाया भजन

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ विदेशी श्रद्धालुओं का एक ग्रुप साथ में खड़ा है। आगे सभी महिलाएं हैं और वो ‘जय जगदीश हरे’ भजन गाते हुए नजर आ रही हैं। सभी महिलाओं के चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आ रही हैं और उसी खुशी के साथ वो भजन गा रही हैं। उन्हें भजन काफी अच्छे से याद भी है। वीडियो को शेयर करते हुए एएनआई ने कैप्शन में लिखा है, ‘महाकुंभ 2025 में भाग लेने आए विदेशी श्रद्धालुओं का एक समूह ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाता हुआ नजर आया।’

यहां देखें वह वीडियो

आध्यात्मिक उन्नति के लिए महाकुंभ स्नान जरूर

महाकुंभ के दौरान आम लोग भले ही पुण्य की प्राप्ति और पाप से मुक्ति की कामना के साथ डुबकी लगाते हों, लेकिन साधु-संत आध्यात्मिक उन्नति के लिए कुंभ का स्नान करते हैं। ऐसा माना जाता है कि कुंभ में स्नान के बाद साधु-संतों को विवेक आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है। इसीलिए नागा साधुओं की दीक्षा भी महाकुंभ के दौरान ही होती है। आम लोग जहां महाकुंभ में स्नान के बाद शुद्ध होते हैं वहीं नागा साधु शुद्धिकरण करने के बाद गंगा स्नान करते हैं और अपनी दीक्षा पूर्ण करते हैं।

ये भी पढ़ें-

गलत हुआ है भाई के साथ! वायरल Video देखकर लोगों ने कही ये बात, आपको भी आएगी हंसी

बर्गर VS भाखरी: GYM में अम्मा ने जो कर दिखाया वो नहीं कर पाई लड़की, Video हो रहा वायरल

Source link

Siyashat
Author: Siyashat

Leave a Comment

और पढ़ें